छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बालोद: राज मिस्त्री संघ ने की बैठक, विधायक से की भवन निर्माण की मांग - बालोद न्यूज

बालोद में राज मिस्त्री संघ ने विधायक से मीटिंग के लिए भवन निर्माण की मांग की है. उनका कहना है कि लगभग 50 गांव के लोग बैठक में शामिल होते हैं और अपनी-अपनी समस्याओं को रखते हैं. लेकिन बैठने की व्यवस्था के कारण हमारी समस्याओं का निराकरण भी सही से नहीं हो पाता.

raj mistry association balod
भवन निर्माण की मांग

By

Published : Sep 7, 2020, 4:34 PM IST

Updated : Sep 7, 2020, 4:54 PM IST

बालोद: जिले के राज मिस्त्री समेत निर्माण कार्य से जुड़े सभी लोगों को बैठक के लिए दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. उन्हें अपनी मीटिंग सहित अन्य कार्य भी खुली जगह में करनी पड़ती है. उनकी मांग है कि वे खुद निर्माण के कार्य से जुड़े हैं और उन्हें ही छत नहीं मिल पा रही है. जिसे लेकर उन्होंने संजारी बालोद विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक भैया राम सिन्हा से मिलकर विधायक संगीता सिन्हा के नाम मांग ज्ञापन सौंपा है.

राज मिस्त्री संघ ने की भवन निर्माण की मांग

निर्माण कार्य से जुड़े लोगों ने बताया कि लगभग 50 गांव के लोग जो इस काम से जुड़े हुए हैं. वे मासिक बैठक के रूप में ग्राम करही बाजार में शामिल होते हैं. लेकिन यहां ना छत है ना कोई भवन. खुले आसमान के नीचे उन्हें बैठक करनी पड़ती है. उन्होंने कहा कि बीच-बीच में कुछ आयोजन भी उनकी ओर से किए जाते हैं. कार्यक्रम के लिए भी भवन की कोई व्यवस्था नहीं है. जिसके कारण उन्हें काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. सभी लोगों ने पूर्व विधायक को ज्ञापन सौंपते हुए भवन निर्माण की स्वीकृति की मांग की.

पढ़ें-बालोद: नल-जल योजना कनेक्शन के हिसाब किताब की फाइल गायब, तलाश रही पुलिस

विधायक के नाम सौंपा ज्ञापन

जिले की बालोद इकाई से अध्यक्ष एनूराम साहू ने बताया कि यदि उन्हें एक भवन मिलता है तो समस्याओं को सामने रखने में उन्हें आसानी होगी. कुछ आयोजन भी वहां किए जा सकते हैं. इसलिए वे विधायक के नाम ज्ञापन सौंप रहे हैं. उन्होंने कहा कि 'हम सब निर्माण कार्यों से जुड़े हैं और वे ग्रामीण अंचल से आते है. जिसमें लगभग 50 गांव के लोग बैठक में शामिल होते हैं और अपनी-अपनी समस्याओं को रखते हैं. लेकिन बैठने की व्यवस्था के कारण हमारी समस्याओं का निराकरण भी सही से नहीं हो पाता'

Last Updated : Sep 7, 2020, 4:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details