बालोद: जिले के राज मिस्त्री समेत निर्माण कार्य से जुड़े सभी लोगों को बैठक के लिए दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. उन्हें अपनी मीटिंग सहित अन्य कार्य भी खुली जगह में करनी पड़ती है. उनकी मांग है कि वे खुद निर्माण के कार्य से जुड़े हैं और उन्हें ही छत नहीं मिल पा रही है. जिसे लेकर उन्होंने संजारी बालोद विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक भैया राम सिन्हा से मिलकर विधायक संगीता सिन्हा के नाम मांग ज्ञापन सौंपा है.
निर्माण कार्य से जुड़े लोगों ने बताया कि लगभग 50 गांव के लोग जो इस काम से जुड़े हुए हैं. वे मासिक बैठक के रूप में ग्राम करही बाजार में शामिल होते हैं. लेकिन यहां ना छत है ना कोई भवन. खुले आसमान के नीचे उन्हें बैठक करनी पड़ती है. उन्होंने कहा कि बीच-बीच में कुछ आयोजन भी उनकी ओर से किए जाते हैं. कार्यक्रम के लिए भी भवन की कोई व्यवस्था नहीं है. जिसके कारण उन्हें काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. सभी लोगों ने पूर्व विधायक को ज्ञापन सौंपते हुए भवन निर्माण की स्वीकृति की मांग की.