छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दल्ली माइंस के ठेका श्रमिकों का प्रदर्शन, 365 दिन काम की मांग

बालोद के दल्ली राजहरा माइंस Dalli Rajhara Mines के मजदूरों ने बीएसपी प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन शुरु किया है. मजदूरों को साल के छह महीने काम दिया जाता है. बाकी समय मजदूर खाली बैठे रहते हैं. ऐसे में मजदूरों की मांग है कि उन्हें साल के बारह महीने काम दिया जाए. balod latest news

worker protest in dalli rajhara mines
हितकसा डैम के मजदूरों ने किया प्रदर्शन

By

Published : Dec 17, 2022, 7:44 PM IST

बालोद: दल्ली राजहरा माइंस Dalli Rajhara Mines के ठेका श्रमिक हितकसा डैम में काम करते हैं.उन्होंने 13 माह काम की मांग लेकर माइंस गेट के सामने प्रदर्शन शुरु किया है. आंदोलनकारी पंडाल में ही भोजन बना रहे हैं. आपको बता दें कि हितकसा डैम में लाल पानी माइंस का जमा रहता है.सैंकड़ों मजदूर अनिश्चित कालीन हड़ताल पर बैठे हुए हैं.अब तक प्रबंधन का कोई भी अधिकारी वहां पर चर्चा के लिए नहीं पहुंचा है. 14 दिसंबर से यहां पर हड़ताल अनवरत जारी है. मजदूरों का कहना है कि ''जब तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाता 12 महीने उन्हें रोजगार नहीं दिया जाता तब तक भी अडिग रहेंगे.''Balod Rajahara Mines Protect

मजदूरों क्यों कर रहे हैं विरोध :कर्मचारी ईश्वर निर्मलकर ने कहा कि '' दल्ली माइंस के हितकसा डैम (Hitakasa Dam) लाल पानी युक्त लाल फाइनस को निकालने का काम स्थानीय बीएसपी प्रबन्धन ठेका पद्धति से कराती है. यह कार्य विगत कई वर्षों से चल रहा है. जिसमें काम करने वाले ठेका श्रमिकों को 06 माह काम दिया जाता हैं और 06 माह बेरोजगार कर दिया जाता हैं. इसी 06 माह के काम को स्थायी 12 माह करने की मांग मजदूर कर रहे हैं.''

ये भी पढ़ें- हाईवे निर्माण में ग्रामीणों की बढ़ गई मुसीबत



आर्थिक स्थिति खराब :06 महीना बेरोजगार होने के कारण सभी ठेका मजदूरों की आर्थिक स्थिति बहुत ही खराब हो जाती है. जिसके कारण कई परेशानियों का सामना सभी ठेका श्रमिकों को करना पड़ता है. इसी कारण सभी हितकसा के ठेका श्रमिकों को स्थाई 12 मासी काम दिया जाए की मांग को लेकर जन मुक्ति मोर्चा छत्तीसगढ़ के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन किया जा रहा है.balod latest news

ABOUT THE AUTHOR

...view details