बालोद : नगर में जिला कांग्रेस कमेटी ने नान घोटाले और अंतागढ़ टेपकांड मामले में अहम खुलासे के बाद पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह और अजीत जोगी का पुतला फूंका. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूर्व सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा मचाया और नारेबाजी की.
पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह और अजीत जोगी का पुतला फूंका कांग्रेस कमेटी भवन में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं की मैराथन बैठक चली, जिसके बाद कांग्रेसी दल-बल के साथ कांग्रेस भवन से निकले और नारेबाजी करते हुए जय स्तंभ चौक पहुंचे.
पढ़ें :बालोदः सिटी बस संचालन की मांग, नगरवासियों में जागी नई उम्मीद
'लोकतंत्र की हत्या की गई'
जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कृष्णा दुबे ने बताया कि 'सरकार पुराने मामलों पर से पर्दा उठा रही है. अब पुरानी सरकार में जो लोग सत्ता के डर से चुप थे, वह अब लगातार सामने आ रहे हैं. इससे साफ पता चलता है कि रमन सरकार ने किस तरह भ्रष्टाचार किया और लोकतंत्र की हत्या की'.
कार्यकर्ताओं ने कहा कि 'भूपेश सरकार निष्पक्ष भाव से कार्य कर रही है और बदले की राजनीति के आरोपों को नकारते हुए कहा कि यह बदलापुर की राजनीति नहीं है बल्कि बदलाव की राजनीति है'.