बालोद:बालोद ब्लॉक के चरोटा गांव में अक्षय तृतीया पर विभिन्न कार्यक्रम हुए. आदर्श गौठान परिसर मेंआयोजित कार्यक्रम मेंबतौर मुख्य अतिथि प्रदेश की महिला और बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया (Women and Child Development Minister Anila Bhediya) शामिल हुईं. बालोद विधानसभा क्षेत्र की विधायक संगीता सिन्हा भी मौजूद रहीं. मंत्री, विधायक समेत आम जनता ने संयुक्त रुप से माटी पूजन किया. इसके बाद कृषि विभाग और उद्यानिकी विभाग के हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ दिया गया. महिला और बाल विकास विभाग ने गौठान परिसर में 19 जोड़ों का विवाह संपन्न करवाया.
आदर्श गौठान परिसर में अक्षय तृतीया पर विभिन्न कार्यक्रम यह भी पढ़ें:रायपुर के सराफा व्यापारी के पास डबल 786 वाले नोट, बताई ये खासियत
मंत्री और विधायक ने किया कन्यादान:मंत्री अनिला भेड़िया और विधायक संगीता सिन्हा ने नवविवाहित जोड़ों का कन्यादान भी किया. इस दौरान आयोजन स्थल पर हंसी-ठिठोली का दौर चलता रहा. मंत्री विधायक सहित जनप्रतिनिधियों ने सभी नवविवाहित जोड़ों को अपना आशीर्वाद दिया. शासन से मिलने वाली भेंट भी उन्हें दी गई.
आज का दिन होता है शुभ:मंत्री अनिला भेड़िया ने कहा कि "आज किया गया हर कार्य बेहद शुभ होता है. यही वजह है कि आज कोई मुहूर्त देखने की जरूरत नहीं होती. मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत 19 जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ है. अक्षय तृतीया, ईद और भगवान परशुराम की जयंती भी है. इतने बड़े-बड़े त्योहारों का अवसर है. इस दौरान खुशी हो रही है कि हम ऐसे आयोजन में शामिल हुए हैं."