बालोद : नगर पालिका के अध्यक्ष पद को लेकर प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इसी कड़ी में कांग्रेस पार्षद एक साथ विधायक के नेतृत्व में नगर पालिका परिषद पहुंचे हैं, जहां मतदान की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. मतदान शुरू होने से पहले सभी पार्षदों को मतदान के लिए शपथ दिलाई गई.
बालोद नगर पालिका में आज चुने जाएंगे अध्यक्ष और उपाध्यक्ष - बालोद अध्यक्ष
नगर पालिका परिषद बालोद में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के लिए दोपहर 3 बजे मतदान प्रक्रिया शुरू होगी.
अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के लिए मतदान प्रक्रिया
नगर पालिका परिषद बालोद में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के लिए दोपहर 3 बजे मतदान प्रक्रिया शुरू होनी है, जिसे पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू किया जाएगा. फिलहाल दोनों पार्टियों से नामांकन लिया गया है. बता दें कि अभी तक दोनों पार्टियों ने अपने अध्यक्ष, उपाध्यक्ष के नामों की घोषणा नहीं की है.
मतदान ने पहले ही भाजपा के पार्षद समेत लोगों की भीड़ नगरपालिका के बाहर जमा हो गई है. फिलहाल समर्थकों को बाहर रोक कर रखा गया है.
Last Updated : Jan 6, 2020, 3:32 PM IST