छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बालोद जेल से फरार दो कैदियों में से एक गिरफ्तार, दूसरे की तलाश जारी - दुर्ग जेल अधीक्षक एसएस तिग्गा

Prisoner absconding from Balod Jail बालोद जेल से दो कैदी शनिवार को फरार हो गए थे. पुलिस ने फरार कैदियों में से एक कैदी को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि दूसरे कैदी की तलाश जारी है. balod crime news

Prisoner absconding from Balod Jail arrested
बालोद जिला जेल

By

Published : Nov 27, 2022, 11:58 PM IST

बालोद: Prisoner absconding from Balod Jail बालोद जिला जेल से दो कैदी फरार हो गए. इस घटना के बाद पूरे बालोद पुलिस में हड़कंप मच गय. जेल प्रशासन ने एक जेल प्रहरी को निलंबित कर दिया और घटना की जांच में जुट गई. पुलिस ने मामले की तफ्तीश करते हुए एक कैदी को पकड़ लिया. जबकि दूसरे कैदी की तलाश जारी है. पुलिस ने 18 घंटे के अंदर पहले कैदी को गिरफ्तार कर लिया है. दूसरे कैदी की तलाश में पुलिस जुटी हुई है. balod crime news

बालोद जिला जेल से दो कैदी फरार

निर्माणाधीन कमरे का फायदा उठाकर भागे कैदी: दरअसल जेल में अतिरिक्त कक्ष निर्माण का काम जारी है. जिसके लिए दीवार पर सीढ़ी लगाई गई थी. उसी का सहारा लेकर जेल से कैदी फरार हो गया. जेल से फरार होने वाले कैदियों में एक कैदी दुष्कर्म के आरोप में सजा काट रहा है. जबकि दूसरा कैदी हत्या के आरोप में जेल में बंद है. घटना के बाद पुलिस ने पूरे जिले में जाल बिछाया और एक कैदी को पकड़ लिया. अभी भी पुलिस की टीम फरार एक और कैदी को ढूंढ रही है.

ये भी पढ़ें: धमतरी जिला जेल से कैदी फरार मामले में तीन प्रहरी हुए सस्पेंड

जांच करने पहुंचे जेल अधीक्षक:जेल में कैदियों के भागने के बाद आज दुर्ग जेल अधीक्षक एसएस तिग्गा जांच करने के लिए पहुंचे और जेल प्रहरी को दोषी मानते हुए उसे निलंबित कर दिया. रात भर तलाश करने के बाद रविवार सुबह 11 बजे कैदी विकास को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दूसरे कैदी की तलाश जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details