छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बालोद: बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियां पूरी, अब 40 पेज की होगी उत्तर पुस्तिका - बालोद में बोर्ड परीक्षा की तैयारी

आने वाले दिनों में प्रदेश में बोर्ड परिक्षाएं शुरू होने वाली है, जिसे लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है. उत्तर पुस्तिका 40 पेज की होगी और विद्यार्थियों को अलग से सप्लीमेंट्री नहीं दी जाएगी.

preparations for board exams done in balod
बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियां पूरी

By

Published : Feb 24, 2020, 11:27 PM IST

बालोद: आगामी सप्ताह में दसवीं-बारहवीं की परीक्षाएं शुरू हो रही है, जिले में इसकी तैयारी पूरी हो चुकी है. वहीं कड़ी सुरक्षा के बीच प्रश्नपत्रों का वितरण कर दिया गया है. इस साल 6 नए परीक्षा केंद्र बनाए हैं. जिसमें 4 परीक्षा केंद्र गुंडरदेही और 2 परीक्षा केंद्र डौंडी में बनाए गए हैं.

बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियां पूरी

दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षा प्रारंभ होने में एक सप्ताह बाकी है. इस बार जिले में कुल 23 हजार 507 परीक्षार्थी हैं. जिले के 11 पुलिस थानों में 105 परीक्षा केंद्रों के प्रश्नों को पुलिस की सुरक्षा में रखा गया है. जिला शिक्षा अधिकारी आरएल ठाकुर ने बताया कि, 'जिले के 105 परीक्षा केंद्रों में प्रश्न पत्र भेजा गया है. 6 परीक्षा केंद्रों में गुंडरदेही ब्लॉक के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोरकापार, तवेरा, रेगाड़बरी, दुडेरा, कोटगांव, डौंडीलोहारा के किल्लेकोड़ा में नए परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं.

अब 40 पेज की होगी आंसर शीट

आगामी बोर्ड परीक्षाओं को लेकर सुरक्षा के मद्देनजर शिक्षा विभाग ने प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिका कड़ी सुरक्षा में थानों में रखा है. जिसे परीक्षा के दिन ही केंद्रों तक पहुंचाया जाएगा. इसके बाद दसवीं की बोर्ड परीक्षा में माध्यमिक शिक्षा मंडल ने नए प्रयोग किए हैं. इस बार विद्यार्थियों को उत्तर पुस्तिका में OMR शीट दिया जाएगा, जिसे तुरंत भरेंगे. इसी तरह पहले उत्तर हल करने के लिए 20 पेज की आंसर शीट दी जाती थी, जिसके भर जाने के बाद सप्लीमेंट्री दिया जाता था. इस बार परीक्षार्थियों को सप्लीमेंट्री नहीं दी जाएगी, बल्कि 40 पेज की आंसर शीट दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details