बालोद: आगामी सप्ताह में दसवीं-बारहवीं की परीक्षाएं शुरू हो रही है, जिले में इसकी तैयारी पूरी हो चुकी है. वहीं कड़ी सुरक्षा के बीच प्रश्नपत्रों का वितरण कर दिया गया है. इस साल 6 नए परीक्षा केंद्र बनाए हैं. जिसमें 4 परीक्षा केंद्र गुंडरदेही और 2 परीक्षा केंद्र डौंडी में बनाए गए हैं.
दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षा प्रारंभ होने में एक सप्ताह बाकी है. इस बार जिले में कुल 23 हजार 507 परीक्षार्थी हैं. जिले के 11 पुलिस थानों में 105 परीक्षा केंद्रों के प्रश्नों को पुलिस की सुरक्षा में रखा गया है. जिला शिक्षा अधिकारी आरएल ठाकुर ने बताया कि, 'जिले के 105 परीक्षा केंद्रों में प्रश्न पत्र भेजा गया है. 6 परीक्षा केंद्रों में गुंडरदेही ब्लॉक के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोरकापार, तवेरा, रेगाड़बरी, दुडेरा, कोटगांव, डौंडीलोहारा के किल्लेकोड़ा में नए परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं.