छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बालोद: नालियों की साफ-सफाई में जुटी नगर पालिका, जलभराव की स्थिति से निपटने को है तैयार

बालोद नगर पालिका मानसून से पहले की तैयारियों में लगी हुई है. मानसून से पहले पालिका नालियों की सफाई का काम करा लेना चाहती थी, ताकि शहर में जलभराव की स्थिति न बने.

Preparation before monsoon
मानसून के पहले की तैयारी

By

Published : Jun 13, 2020, 4:28 PM IST

Updated : Jun 13, 2020, 4:47 PM IST

बालोद: छत्तीसगढ़ में मानसून ने दस्तक दे दी है. मानसून के मद्दनेजर नगर पालिका ने तैयारियां शुरू कर दी गई है, ताकि बरसात में लोगों को किसी तरह की दिक्कतों का सामना न करना पड़े. बालोद नगर पालिका की छोटी-बड़ी नालियों की साफ सफाई की जा रही है. ताकि शहर में जलजमाव न हो. पालिका शहर की तमाम बड़ी नालियों को प्राथमिकता से साफ किया जा रहा है.

मानसून से निपटने की तैयारी

नगर पालिका के स्वास्थ्य विभाग के सभापति निर्देश पटेल ने बताया कि मानसून से 15 दिन पहले से ही सफाई अभियान शुरू किया गया है और आने वाले 1 सप्ताह तक यह अभियान जारी रहेगा. बड़ी नालियों की प्राथमिकता से सफाई की जा रही है, जेसीबी के माध्यम से कचरा निकाला जा रहा है. नालियों में भारी मात्रा में प्लास्टिक का कचरा जमा है, जिसे निकालना बहुत ही जरूरी है. उन्होंने विश्वास दिलाया कि शहर में जलभराव की स्थिति नहीं होगी.

पढ़ें-बालोद: मनरेगा के काम के दौरान दो गुटों में झड़प, 50 लोग घायल

उन्होंने कहा कि नगर पालिका जनता की सुविधाओं के लिए कार्य में लगी हुई है. पिछले साल कुछ मोहल्लों में जलभराव की समस्या हुई थी. जिसका कारण था कि बड़ी नालियों से पानी का निकासी नहीं हो रहा था.

नगर पालिका ने बनाई कार्ययोजना

पिछले साल बारिश के कारण कुछ मोहल्ले तालाब में तब्दील हो गए थे. उन मोहल्लों को चिन्हांकित कर नगर पालिका काम करा रही है. पानी निकासी के लिए नए रास्ते भी तलाशे जा रहे हैं. स्वास्थ विभाग के सभापति ने बताया कि गंदे पानी के ठहराव से होने वाली बीमारियों को ध्यान में रखते हुए भी पालिका पूरी कार्ययोजना तैयार कर रही है.

Last Updated : Jun 13, 2020, 4:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details