बालोद: छत्तीसगढ़ में मानसून ने दस्तक दे दी है. मानसून के मद्दनेजर नगर पालिका ने तैयारियां शुरू कर दी गई है, ताकि बरसात में लोगों को किसी तरह की दिक्कतों का सामना न करना पड़े. बालोद नगर पालिका की छोटी-बड़ी नालियों की साफ सफाई की जा रही है. ताकि शहर में जलजमाव न हो. पालिका शहर की तमाम बड़ी नालियों को प्राथमिकता से साफ किया जा रहा है.
नगर पालिका के स्वास्थ्य विभाग के सभापति निर्देश पटेल ने बताया कि मानसून से 15 दिन पहले से ही सफाई अभियान शुरू किया गया है और आने वाले 1 सप्ताह तक यह अभियान जारी रहेगा. बड़ी नालियों की प्राथमिकता से सफाई की जा रही है, जेसीबी के माध्यम से कचरा निकाला जा रहा है. नालियों में भारी मात्रा में प्लास्टिक का कचरा जमा है, जिसे निकालना बहुत ही जरूरी है. उन्होंने विश्वास दिलाया कि शहर में जलभराव की स्थिति नहीं होगी.
पढ़ें-बालोद: मनरेगा के काम के दौरान दो गुटों में झड़प, 50 लोग घायल