बालोद: जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियां जोरों पर है. नामांकन फॉर्म भरने और जमा करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. बालोद के सभी जनपद में आने वाले अलग-अलग कलस्टर क्षेत्रों में फॉर्म जमा करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इस प्रक्रिया के तहत पंच और सरपंच के उम्मीदवार फॉर्म खरीदने पहुंच रहे हैं. वहीं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का उत्साह ग्रामीण अंचलों में देखने को मिल रहा है.
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में चढ़ा सियासी पारा, उम्मीदवारों का नामांकन शुरू - त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियां बालोद
बालोद के सभी जनपद में आने वाले अलग-अलग कलस्टर क्षेत्रों में फॉर्म जमा करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का उत्साह ग्रामीण अंचलों में देखने को मिल रहा है.
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियां
बालोद जनपद क्षेत्र में 11 कलस्टर बनाए गए हैं. जिसमें एक कलस्टर में लगभग 11 पंचायत शामिल हैं. वहीं जनपद स्तर के पदों का नामांकन जनपद पंचायत और जिले स्तर के पदों का नामांकन जिला पंचायत में भरा जा रहा है.
जिले में 3 चरणों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव किया जाना है. जिसमें डौंडी और डौंडीलोहारा क्षेत्र में 28 जनवरी, गुंडरदेही और गुरुर में 31 फरवरी और 03 फरवरी को बालोद जनपद क्षेत्र के चुनाव होंगे. चुनाव प्रक्रिया पर लगातार प्रशासन की नजर है.
Last Updated : Jan 3, 2020, 8:17 PM IST