छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

गंगाजल की कसम खाकर भी खोल दी शराब दुकानें: प्रेम प्रकाश पांडे - भारतीय जनता पार्टी

राज्य में शराब दुकान खोलते ही कांग्रेस सरकार विपक्ष के घेरे में है. 40 दिनों के लॉकडाउन के बाद दुकानों के खुलने का लगातार विरोध जताया जा रहा है. इस कड़ी में पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रेम प्रकाश पांडे ने शराब दुकानों को बंद करने की मांग की है.

BJP District President Krishnakant Pawar
भाजपा जिला अध्यक्ष कृष्णकांत पवार

By

Published : May 7, 2020, 11:41 AM IST

बालोद:भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और प्रदेश सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रेम प्रकाश पांडे ने ऑनलाइन माध्यम से जिले के पत्रकारों से लॉकडाउन में शराब दुकान खुलने के विषय पर चर्चा की. मंत्री प्रेम प्रकाश पांडे ने शासन पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि ऐसी क्या मजबूरी हो गई थी कि अचानक शराब की दुकानों को धारा 144 के दौरान भी खोलना पड़ा. उन्होंने तीखे शब्दों में सरकार के इस फैसले का कड़ा विरोध किया है.

कांग्रेस सरकार पर शराब दुकानों को लेकर लगे आरोप

प्रेम प्रकाश पांडे ने शासन पर आरोप लगाया है कि गंगाजल को हाथ में लेकर शराबबंदी की कसम खाने वाली कांग्रेस सरकार आज अपने वादे से मुकर रही है. लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उठाई जा रही है. शराब दुकानें खोलकर जनता को खतरे में डाला जा रहा है. बीजेपी के आरोपों पर मुख्यमंत्री ने कहा है कि केंद्र सरकार की अनुमति के बाद ही यहां शराब की दुकानें खोली गई हैं. इस पर पांडे का आरोप है कि चुनाव के दौरान कांग्रेस सरकार ने अपने घोषणापत्र में शराबबंदी की बात कही थी.

शराब के मुद्दे पर मचा बवाल, सरकार-विपक्ष आमने-सामने

शराब दुकान बंद कराने की मांग

भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष कृष्णकांत पवार ने कहा कि लॉकडाउन के बाद इस विषय पर व्यापक आंदोलन किया जाएगा. पांडे ने शासन से इस दौरान शराब दुकानों को बंद करने की मांग की है. साथ ही हमेशा के लिए शराबबंदी की सलाह भी दी है. उन्होंने कहा कि मीडिया के माध्यम से हम जनता के सामने सरकार का चेहरा उजागर करना चाह रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details