बालोद:भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और प्रदेश सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रेम प्रकाश पांडे ने ऑनलाइन माध्यम से जिले के पत्रकारों से लॉकडाउन में शराब दुकान खुलने के विषय पर चर्चा की. मंत्री प्रेम प्रकाश पांडे ने शासन पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि ऐसी क्या मजबूरी हो गई थी कि अचानक शराब की दुकानों को धारा 144 के दौरान भी खोलना पड़ा. उन्होंने तीखे शब्दों में सरकार के इस फैसले का कड़ा विरोध किया है.
प्रेम प्रकाश पांडे ने शासन पर आरोप लगाया है कि गंगाजल को हाथ में लेकर शराबबंदी की कसम खाने वाली कांग्रेस सरकार आज अपने वादे से मुकर रही है. लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उठाई जा रही है. शराब दुकानें खोलकर जनता को खतरे में डाला जा रहा है. बीजेपी के आरोपों पर मुख्यमंत्री ने कहा है कि केंद्र सरकार की अनुमति के बाद ही यहां शराब की दुकानें खोली गई हैं. इस पर पांडे का आरोप है कि चुनाव के दौरान कांग्रेस सरकार ने अपने घोषणापत्र में शराबबंदी की बात कही थी.