बालोद:कोरोना वायरस का कहर पूरे विश्व के साथ अब प्रदेश के बालोद जिले में भी देखने को मिल रहा है. सोशल मीडिया में चिकन और मांस नहीं खाने को लेकर अफवाहें फैलाई जा रही है. जिसके कारण लोगों ने चिकन खाना छोड़ दिया है. इसकी वजह से मुर्गा व्यापारियों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है. बाजार में मुर्गे की कीमत 40 रुपये प्रति किलो हो गई है.
वायरस के कहर के कारण लोग यह सोचने लगे हैं कि चिकन खाने से भी इस वायरस का प्रकोप हो सकता है, जिसके कारण लोगों ने मुर्गी से हाय तौबा कर ली है. स्थिति यह है कि चिकन के दुकान सूने पड़े हैं, जिसके कारण चिकन को औने पौने दामों में बेचना पड़ रहा है.