बालोद: बालोद थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भैंसबोड़ के डाकघर में हितग्राहियों से लाखों रुपए का गबन करने के आरोप में डाकपाल गिरफ्तार हुआ है. गिरफ्तार डाकपाल का नाम योगेश कोर्राम बताया जा रहा है. अब तक जांच में 116 खातों से 16 लाख 58 हजार रुपए से ज्यादा हेराफेरी का मामला सामने आया है. आरोपी को ग्राम गोड़री (निपानी) से मंगलवार को गिरफ्तार किया गया (postmaster of Bhainsbod of Balod police station area arrested) है. इस विषय में बालोद पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी फर्जी फिक्स डिपोजिट पासबुक में फर्जी एंट्री के नाम से पैसे का घोटाला करता था.
बालोद में डाकपाल गिरफ्तार मां करती रही मिन्नतें: बालोद थाने में डाकपाल की मां अपने बेटे से मिन्नतें करती हुई पूछती रही कि बेटा इतना पैसा कहां गायब किये. पुलिस को सहयोग करने की बात कहती रही. हालांकि बेटा एक शब्द भी ना बोल पाया. आरोपी पर लगभग 21 लाख रुपए के गबन का आरोप है. फिलहाल 116 खातों की पुष्टि हुई है.
आरोपी को पकड़ने में मिली सफलता:बालोद पुलिस ने भैंसबोड़ पोस्ट ऑफिस में हुए लाखों की हेराफेरी के मामले में वहां के डाकपाल योगेश कोर्राम को गिरफ्तार कर लिया है. अब तक जांच में 116 खातों में 16 लाख 58000 रुपए से ज्यादा की हेराफेरी सामने आई है. अनुमान लगाया जा रहा है कि यह रकम 25 से 30 लाख तक पहुंच सकती है. आरोपी को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया.
यह भी पढ़ें:सीएम भूपेश के सलाहकार को बालोद में याद आया बचपन
16 लाख 85 हजार 90 रुपए की पुष्टि:डाक उप संभाग बालोद के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया था कि 6 अक्टूबर 2021 से 20 जुलाई 2022 के मध्य पोस्ट ऑफिस शाखा डाकघर ग्राम भैंसबोड़ के डाकपाल ने हेराफेरी की है. पुलिस ने जांच किया तो पाया कि आरोपी ने पासबुक में एंट्री कर जमा किए गए रकम को अपने पास रख लिया. कुल 116 खाता धारकों से करीब 16 लाख रुपये से ज्यादा की धोखाधड़ी की गई. पुलिस ने धोखाधड़ी के आरोप में डाकपाल को गिरफ्तार कर लिया है.