बालोद : त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव का तीसरा और अंतिम चरण 3 फरवरी को होना है. इसके लिए अपर कलेक्टर ने हरी झंडी दिखाकर मतदान दलों को उनके मतदान केंद्रों के लिए रवाना किया.
बालोद : पंचायत चुनाव का अंतिम चरण, हरी झंडी दिखाकर मतदान दलों को किया रवाना - बालोद में पंचायत चुनाव
अपर कलेक्टर ने हरी झंडी दिखाकर मतदान दलों को पोलिंग के लिए रवाना किया.
मतदान केंद्रों के लिए रवाना हुए मतदान कर्मी
तीसरे चरण का मतदान बालोद ब्लॉक में होना है. 79 हजार 907 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. बालोद ब्लॉक में 60 पंचायत हैं, जहां सरपंच पद के लिए 247 प्रत्याशी मैदान में हैं. वहीं 16 जनपद पद हैं, जिनके लिए 49 प्रत्याशी मैदान में हैं. इसके साथ ही जिला पंचायत सदस्य के 2 पदों के लिए 7 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं.
पंचायत चुनाव को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई हैं. बता दें कि बालोद के दो जिला पंचायतों में चुनाव होना है.
Last Updated : Feb 2, 2020, 6:15 PM IST