छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बालोद: सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन, बीजेपी-कांग्रेस आमने-सामने

बालोद में भाजपा कार्यकर्ताओं ने बेरोजगारी के मुद्दे पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का पुतला दहन किया था, जिसके बाद कांग्रेस ने 15 बीजेपी कार्यकर्ता के खिलाफ नियमों के उल्लंघन के आरोप में FIR दर्ज कराई है. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर कांग्रेस पर दुर्भावनावस FIR करने का आरोप लगाया है.

Violation of rule of social distancing
बीजेपी कार्यकर्ताओं पर FIR दर्ज

By

Published : Jul 8, 2020, 4:47 PM IST

बालोद: कोरोना संकट काल में नियमों की अनदेखी को लेकर अब भाजपा और कांग्रेस आमने-सामने है. दरअसल, जिले के दल्लीराजहरा मंडल के 15 बीजेपी कार्यकर्ताओं के खिलाफ दल्लीराजहरा कांग्रेस कमेटी ने एफआईआर दर्ज कराई है. भाजपा कार्यकर्ताओं ने बेरोजगारी के मुद्दे पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का पुतला दहन किया था. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर कांग्रेस पर दुर्भावनावस FIR करने का आरोप लगाया है. कार्यकर्ताओं ने कहा कि पुतला दहन कार्यक्रम में जो मौजूद नहीं थे उनके खिलाफ भी अपराध दर्ज किया गया है जो सही नहीं है.

बीजेपी-कांग्रेस आमने-सामने

बीजेपी कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन के माध्यम से जानकारी दी कि जो व्यक्ति अपनी मां के इलाज के लिए शहर से बाहर था उसके खिलाफ भी FIR की गई है. नियम का हवाला देते हुए कांग्रेस कार्यकर्ता एफआईआर दर्ज करा सकते हैं जबकि 21 जून को महाराष्ट्र मंडल भवन में नगर कांग्रेस कमेटी के सदस्यों की बैठक हुई थी, जिसमें 200 से लेकर 300 कार्यकर्ता और नेता मौजूद थे. उस समय पूरे शहर में 144 धारा लागू थी, कार्यकर्ताओं ने लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का खुला उल्लंघन किया था. इसी प्रकार 25 जून को केंद्र सरकार के विरोध में शव यात्रा निकालकर पीएम का पुतला दहन किया गया था, वहां भी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई गई थी.

पढ़ें-रायपुर: कांग्रेस पार्षद दल में प्रवक्ताओं की हुई नियुक्ति

FIR से गरमाई सियासत

पूरे मामले में भाजपा और कांग्रेस आमने सामने नजर आ रहे हैं. भाजपा कांग्रेस की कमियां गिना कर उनके खिलाफ भी कार्रवाई करने की मांग कर रही है. वहीं कांग्रेस ने धारा 144 और नियमों का हवाला देते हुए 15 बीजेपी कार्यकर्ताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details