बालोद: छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल के बालोद जिले (chief minister bhupesh baghel balod visit ) के दौरे को लेकर तैयारियां चल रही है.बालोद जिले के वरिष्ठ नेता और नगर पालिका परिषद बालोद के अध्यक्ष ने (politics intensifies before chhattisgarh ) कहा कि, ''बड़ी खुशी की बात है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बालोद जिले के दौरे पर आ रहे हैं. तैयारी चल रही है. निश्चित ही मुख्यमंत्री आते हैं तो विकास कार्यों की सौगात देकर जाते हैं. उन्होंने जो कार्य बालोद के लिए किए हैं, उनके परखने का भी समय है.''
इन जगहों पर बनाए जा रहे हेलीपेड: छत्तीसगढ़ प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आगमन को लेकर बालोद जिला में व्यापक तैयारियां जारी हैं. बालोद जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र बालोद गुंडरदेही और डौंडीलोहारा में प्रवास के दौरान 12 स्थानों पर हेलीपैड बनाए जा रहे हैं. इनमें बालोद, जगन्नाथपुर, गुरुर, डौंडीलोहारा, दुधली, सुरसुली, नर्मदा धाम, कुसुमकसा, दल्ली राजहरा, गुंडरदेही विधानसभा के गुंडरदेही कचांदुर, हल्दी बेलोदी शामिल हैं.
वंचित हितग्राहियों से मुख्यमंत्री को करना चाहिए भेंट: भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष कृष्णकांत पवार ने कहा की '' ये समय भेंट मुलाकात का है. असल मायनों में उन्हें आवास योजना के उन हितग्राहियों से भेंट मुलाकात करना चाहिए, जिन्हे मुख्यमंत्री जी ने आवास से वंचित किया है. उन्हें बालोद जिले की बदहाल सड़कें देखना चाहिए, जिसपर चलकर लोग परेशान हो चुके ( Politics before CM Bhupesh Baghel Balod visit) हैं.''