बालोद: अंतर जिला सीमा में पुलिस ने होम मेड पारदर्शी कोरोना गार्ड इजाद किया है. बालोद जिले की सीमा पर सुरक्षा के साथ-साथ कोरोना के संक्रमण से रक्षा के लिए पुलिस ने ये बेहतरीन तरीका अपनाते हुए होममेड पारदर्शी गार्ड बनाया है. इससे बेहतर ढंग से करीब से कागजात आदि की चेकिंग की जा रही है.
अंतर जिला सीमा रानीतराई में बालोद पुलिस की ओर से सतत निगरानी के साथ ही कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए दिए निर्देश से होम मेड पारदर्शी कोरोना गार्ड बनाया गया है. ताकि बिना नजदीक आए पुलिसकर्मी कागजात चेक कर सकें और सुरक्षा का सभी पैमाना पूरा हो सके.