बालोद: जिले के रनचिराई थाना अंतर्गत ग्राम सकरौद में एक युवक की हत्या के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस पर पत्थर बरसाए थे. इसके साथ ही पुलिस की गाड़ियों में आग लगाने की कोशिश की थी. इस मामले में अब पुलिस असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है.
असामाजिक तत्वों पर होगी कार्रवाई अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डी.आर.पोर्ते ने बताया कि आरोपी के खिलाफ धारा 302 और 307 के तहत मामला दर्ज किया गया है और कार्रवाई की जा रही है. साथ ही पुलिस वाहनों को नुकसान पहुंचाने और पुलिस के कार्य में बाधा डालने वालों के खिलाफ कार्रवाई करेगी.
ये थी घटना
गुरुवार को हत्या के 2 घंटे बाद पुलिस आई. इस वजह से ग्रामीण गुस्से में थे और उन्होंने पथराव शुरू कर दिया. ग्रामीण इतने गुस्साए थे कि मृतक के शव को पुलिस को नहीं सौंप रहे थे. वहीं पथराव के दौरान पुलिस को चोट भी आई है. स्थिति को संभालने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज भी की.
देखें- बालोद : युवक की हत्या से फूटा ग्रामीणों का गुस्सा, पुलिस पर बरसाए पत्थर
आरोपी हत्या में उपयोग में लाई कुल्हाड़ी सहित अपने घर में छुपा हुआ था, जिसे पुलिस ने बड़ी मशक्कत से समझाकर भीड़ से बचाया. मामले में 4 थानों की टीम ने मोर्चा संभाला.