बालोद:पूरे गुंडरदेही में धारा 144 और लॉकडाउन का सही तरीके से पालन कराया जा रहा है. नगर पंचायत के अंतर्गत आने वाले सभी रास्तों में पुलिस की चाक-चौबंद व्यवस्था है. यहां सुबह 5 बजे से मंडी परिसर में सब्जी की खरीद-बिक्री शुरू हो जाती है, लेकिन आज पुलिस ने दुकानदारों को सुबह 3 बजे ही मंडी में सब्जी ले जाने से रोक दिया.
बालोद: सब्जी विक्रेताओं को पुलिस ने रोका, दुकानदारों में आक्रोश - balod police active
बालोद के गुंडरदेही में धारा 144 और लॉकडाउन का सही तरीके से पालन कराया जा रहा है. पुलिस ने सुबह 3 बजे मंडी परिसर में सब्जी लेकर जा रहे विक्रेताओं को रोक दिया, जिससे सब्जी दुकानदारों में आक्रोश है.
![बालोद: सब्जी विक्रेताओं को पुलिस ने रोका, दुकानदारों में आक्रोश Police stopping vegetable vendors at Chowk-intersection in Balod](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6997477-596-6997477-1588227911127.jpg)
चौक पर लोगों को रोक रही पुलिस
चौक पर रोके जाने से सब्जी विक्रेताओं में आक्रोश
बताया जा रहा है कि गुंडरदेही में सुबह से ही पुलिस वाले गाड़ियों को रोकने में लगे हुए हैं, जिससे आम लोगों को परेशानी हो रही है. खासकर सब्जी विक्रेता जो दूसरे जिलों से आ रहे हैं, उन्हें लौटाया जा रहा है. यहां खरीद-बिक्री एक निश्चित स्थान पर ना होकर गुंडरदेही के आसपास के इलाकों में हो रही है. जब प्रशासन को इसकी जानकारी मिली, तो उन्हें खदेड़ा गया. इससे सब्जी उत्पादक किसान और विक्रेता ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं. इसे लेकर सब्जी विक्रेताओं ने नाराजगी भी जाहिर की है.