बालोद : पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार यादव ने बताया कि ''ऑनलाइन माध्यमों से अवैध चाकू तलवार ऑर्डर करने वालों पर पुलिस विभाग की पैनी नजर है.बालोद जिले में वरिष्ठ अधिकारियों के नेतृत्व में साइबर सेल की तरफ से एक टीम गठित की गई है. इस टीम ने ई कॉमर्स साइट से अवैध हथियार मंगवाने वालों की सूची मांगी.इसके बाद सभी थाना क्षेत्रों में जाकर हथियार बरामद किया. इसके बाद पुलिस की टीम ने संबंधित बच्चों के माता पिता को समझाइश भी दी है. ताकि आगे से बच्चे ऐसा ना करें.
बच्चों ने मंगवाए चाकू :ऑनलाइन माध्यम से चाकू तलवार हथियार मंगाने वाले इन लोगों में सबसे ज्यादा नाबालिग बच्चे हैं. जिनकी उम्र 13 वर्ष से 17 वर्ष है. जब पुलिस को इनकी जानकारी मिली तो उनके माता-पिता को सूचित कर उनके सामने चाकू जमा कराया गया. उन्हें समझाइश भी दी गई है. बालोद जिले में 134 लोगों को तस्दीक किया गया जिसमें 48 चाकू और 2 तलवार जब्त किए गए.