छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बालोद के अटल आवास में पुलिस की दबिश - Balod latest news

Police raid in Atal awas of Balod बालोद जिले की पुलिस ने बुधवार सुबह अचानक शहर के अटल आवास में दस्तक दी. जब लोगों की आंख खुली तो पुलिस के बड़े आधिकारी उनके घरों के सामने टहलते हुए नजर आएं. दरअसल साइबर सेल टीम बालोद और थाना बालोद ने सयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए संदिग्ध जगहों पर दबिश दी.

बालोद के अटल आवास में पुलिस की दबिश
बालोद के अटल आवास में पुलिस की दबिश

By

Published : Oct 12, 2022, 6:10 PM IST

Updated : Oct 12, 2022, 7:30 PM IST

बालोद : शहर की एक ऐसी जगह जहां पर बाहर से आकर लोग रुकते हैं और अवैध कामों में लिप्त रहते हैं. इस जगह का नाम है अटल आवास. जिसकी शिकायत कई दिनों से पुलिस तक पहुंच रही थी. आखिरकार पुलिस ने शिकायतों को आधार बनाकर टीम बनाई और अटल आवास में बुधवार सुबह दबिश दी.लोगों को साइबर क्राईम जागरूकता, ठगी और अभिव्यक्ति एप सहित संदिग्ध लोगों के परिसर में आने पर पुलिस को सूचना देने के लिए कहा (Police raid in Atal awas of Balod) गया.

एसडीओपी डीएसपी और निरीक्षकों की टीम :पुलिस की दबिश में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी प्रतीक चतुर्वेदी ,उप पुलिस अधीक्षक, सायबर सेल राजेश बागडे और प्रभारी थाना बालोद निरीक्षक नवीन बोरकर, प्रभारी साइबर सेल निरीक्षक दिलेश्वर चंद्रवंशी उपनिरीक्षक खगेंद्र पठारे मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें-बालोद में बच्चा चोर समझकर युवक की पिटाई, प्रेमिका से मिलने गया था गांव

कितने बजे दी दबिश :कुंदरूपारा अटल आवास एरिया में सुबह 05ः00 बजे आकस्मिक चेकिंग की गई. जो भी वहां वर्तमान में निवासरत है उनका आधार कार्ड एवं मूल निवास उनके आय के साधन के संबध में जानकारी प्राप्त की गई. अटल आवास परिसर में अवैध रूप से आकर संदिग्ध लोगों के रहने पर पुलिस को सूचना देने के लिए बताया गया. सभी को बारिकी से चेक किया गया.सभी लोगों को बच्चा चोरी संबंधी अफवाह के बारे में बताया गया.साथ ही साथ साइबर क्राईम जागरूकता ,आनॅलाईन ठगी एवं अभिव्यक्ति एप के संबध में जानकारी दी गई.Balod latest news

Last Updated : Oct 12, 2022, 7:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details