छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बालोद: चेक पोस्ट पर हुई पुलिसकर्मियों की थर्मल स्क्रीनिंग, ऐसा रहा रिजल्ट - चेक पोस्ट पर थर्मल स्क्रीनिंग

पुलिस विभाग की ओर से देवरी के रानितराई बॉर्डर चेक पोस्ट में कोरोना वायरस के लक्षणों की जांच की गई. जिसमें सभी पुलिस अधिकारी, कर्मचारी, कोटवार, ट्रक चालक सामान्य पाए गए.

Police investigated symptoms of corona virus at check post in balod
चेक पोस्ट पर हुई थर्मल स्क्रीनिंग

By

Published : Apr 30, 2020, 8:24 PM IST

Updated : May 1, 2020, 12:10 PM IST

बालोद:जिले में गुरुवार को पुलिस विभाग की ओर से देवरी के रानितराई बॉर्डर चेक पोस्ट पर कोरोना वायरस के लक्षणों की जांच की गई. 37 पुलिस अधिकारी, कर्मचारी, 1 पटवारी, 2 कोटवार और 16 ट्रक चालकों का थर्मल स्कैनर और ऑक्सीजन सैचुरेशन से चेक किया गया. इस जांच में सभी सामान्य पाए गए.

चेक पोस्ट पर हुई पुलिसकर्मियों की थर्मल स्क्रीनिंग

थाना अर्जुन्दा अंतर्गत चिरचार (बालोद-राजनांदगांव) बॉर्डर चेक पोस्ट में 5 पुलिसकर्मी, 2 कोटवार, 1पटवारी और 5 राहगीर, 9 ड्राइवर को चेक किया गया और थाना अर्जुंदा में 21 पुलिसकर्मियों को चेक किया गया.

थाना गुंडरदेही में चेकअप

थाना गुंडरदेही के खप्परवाड़ा (बालोद-दुर्ग) बॉर्डर पर 5 पुलिसकर्मी, 1 कोटवार, 1 पंचायत सचिव, 1 पटवारी को और 13 वाहन चालकों/ट्रक चालकों को चेक किया गया. थाना गुंडरदेही में 24 पुलिसकर्मियों को चेक किया गया.

सभी की रिपोर्ट सामान्य

इन सभी के चेकअप में किसी में भी कोरोना वायरस के लक्षण नजर नहीं आए. यह स्क्रीनिंग डीआर पोर्ते, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोद, दिनेश सिन्हा, DSP बालोद, अमरनाथ सिदार SDOP बालोद, बीएल रात्रे , CMHO बालोद, संजीव ग्लैड, जिला सर्वेलेंस अधिकारी, वीरेंद्र गंजीर और जिला महामारी विशेषज्ञ की उपस्थिति में संबंधित ब्लॉक की मेडिकल टीम ने किया.

Last Updated : May 1, 2020, 12:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details