बालोद : बालोद एसपी डॉक्टर जितेंद्र कुमार यादव सड़क दुर्घटनाओं को लेकर काफी चिंतित हैं. सभी पुलिस के अधिकारी कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है कि रुटीन चेकअप करें. नियंत्रण रखें स्पीड गन रडार का भी उपयोग करें. वहीं एसपी से मिले निर्देश के बाद अब इसके तहत कार्रवाई करनी भी शुरू कर दी गई है. बालोद शहर से गुजरने वाली सभी गाड़ियों को रोककर चेकिंग की कार्रवाई की जा रही है.
ब्लैक स्पॉट का किया जा रहा चिन्हांकन :जिला पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार यादव ने आगे जानकारी देते हुए कहा कि '' बालोद में ब्लैक स्पॉट का लगातार हम चिन्हांकन कर रहे हैं. उस जगह पर विशेष चेकिंग अभियान चला रहे हैं. आपको बता दें कि इन दिनों बालोद जिले में दुर्घटनाओं में काफी बढ़ोतरी हुई है. वहीं पुलिस अधीक्षक का यह भी कहना है कि '' अक्सर दुर्घटनाएं शराब के नशे में गाड़ी चलाने की वजह से होती है. इसलिए हम शराब पीने वालों को विशेष ध्यान देते हुए कार्रवाई कर रहे हैं. शराब पीने के बाद जांच किए जाने वाले मशीन से लगातार जांच की जा रही हैं.''
अब उपयोग में आया ब्रेथ एनालाइजर :पुलिस विभाग का ब्रेथ एनालाइजर अब उपयोग में आया है. यहां पर इस आधुनिक तकनीक का उपयोग किया जा रहा है. ब्रेथ एनालाइजर देखकर शराब पीकर वाहन चलाने वाले लोग भाग खड़े हो रहे हैं.वहीं पुलिस विभाग के टारगेट में वह बड़े वाहन हैं. जिसके कारण दुर्घटनाएं ज्यादा होती है.यहां पर लगातार जांच किया जा रहा है और लोगों को समझाइश भी दी जा रही है ताकि वाहन दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके.
ये भी पढ़ें- बालोद में बेकाबू कार नाले में गिरी
बेधड़क दौड़ती है सड़कों पर गाड़ियां :आपको बता दें कि बालोद जिले से कच्चा लोहा लेकर दुर्ग की ओर दल्ली राजहरा से गाड़ियां जाने के लिए निकलती हैं. इन्हीं गाड़ियों से ज्यादा हादसे दर्ज किए जा रहे हैं. इन हादसों में शिकार लोग सीधे मौत की गिरफ्त में चले जाते हैं. पिछले दिनों ही दल्लीराजहरा में भीषण सड़क दुर्घटना हुई थी.जिसमें परिवार के दो सदस्य और दो ड्राइवर असमय ही मौत के आगोश में चले गए थे.इस हादसे में भी तेज रफ्तार ट्रक ने कार सवारों को जोरदार सामने से टक्कर मारी थी.इस टक्कर के बाद कोई भी नहीं बच पाया था.