बालोद: शहर के बहुचर्चित हिमांशु मांडले हत्याकांड को लेकर पुलिस ने खुलासा किया है. हिमांशु मांडले का शव 21 दिसंबर को सुबह तांदुला जलाशय के किनारे पाया गया था. सिर पर पत्थर से प्रहार के निशान थे. घटनास्थल के आसपास खून के निशान थे. मामले को हत्या से जुड़ा हुआ मानकर पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डीआर पोर्ते, डीएसपी दिनेश सिन्हा थाना प्रभारी जी एस ठाकुर सभी मौके पर पहुंचे थे. घटनास्थल का निरीक्षण कर मौके पर फॉरेंसिक टीम, साइबर टीम, डॉग स्क्वॉयड की सहायता ली गई थी. लगभग 48 घंटे में पुलिस ने मामले को सुलझा लिया है. व्यायाम शिक्षक हिमांशु मांडले की हत्या में मृतक की पत्नी और पत्नी का दोस्त शामिल था.
पढ़ें:खुड़मुड़ा हत्याकांड: अमित जोगी ने की पीड़ित परिवार को 4 महीने की विधायक पेंशन देने की घोषणा
डांस टीचर और मृतक की पत्नी के बीच था अवैध संबंध
मृतक हिमांशु मांडले की पत्नी माधुरी मांडले और डांस टीचर लोकेंद्र पटेल के बीच अवैध संबंध था. पति से अनबन की बात माधुरी मांडले, लोकेंद्र पटेल को बताती थी. लोकेंद्र पटेल ने मृतक की पत्नी के साथ मिलकर प्लान बनाया और रायपुर से उसके दोस्तों को बुलाकर हिमांशु की हत्या की. पहले उसने हिमांशु को बुलाया और साथ में शराब पिया. इस दौरान रायपुर से आए उसके सहयोगी आरोपी भी बालोद में ही मौजूद थे, जो शराब पीने के दौरान पीछे से चाकू से हमला करने लगे. सभी ने मिलकर उसे मार डाला.