छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बालोद : जल आवर्धन योजना में आई तेजी, तांदुला जलाशय से जल्द मिलेगा पानी - congress

शासन की जल आवर्धन योजना जिसकी शुरुआत लगभग 8 साल पहले नगर पालिका बालोद के लिए हुई थी, लेकिन ये काम इतना धीरे-धीरे चला कि अब तक पूरा ही नहीं हो पाया है. उम्मीद है कि शहरवासियों को इस साल के अंत तक जलाशय से सीधे पानी मिलेगा.

शहरवासियों को इस साल के अंत तक मिलेगा सीधे जलाशय से पानी

By

Published : Jul 22, 2019, 12:04 AM IST

बालोद: शासन की जल आवर्धन योजना जिसकी शुरुआत लगभग 8 साल पहले नगर पालिका बालोद के लिए हुई थी, लेकिन ये काम इतना धीरे-धीरे चला कि अब तक पूरा ही नहीं हो पाया है. उम्मीद है कि शहरवासियों को इस साल के अंत तक जलाशय से सीधे पानी मिलेगा.

शासन की जल आवर्धन योजना जिसकी शुरुआत लगभग 8 साल पहले नगर पालिका बालोद के लिए हुई थी, शहरवासियों को इस साल के अंत तक जलाशय से सीधे पानी मिलेगा.

घर-घर तक नल-जल पहुंचाने के लिए इस योजना यह तहत एक करोड़ 5 लाख का टेंडर भी जारी किया गया है, जिसके तहत प्रत्येक घरों तक जलाशय का पानी फिल्टर होकर सीधे पहुंचा जाएगा.


सरकार बदली है तब से काम में तेजी आई : विकास चोपड़ा
नगर पालिका अध्यक्ष विकास चोपड़ा का आरोप है कि सरकार बदली है तब से काम में तेजी आई है. इससे पहले सरकार द्वारा जानबूझकर इस योजना में देरी की जा रही थी. जल आवर्धन योजना की शुरुआत वर्ष 2013 से हुई थी. इसी सत्र में इस योजना को स्वीकृति दी गई थी. योजना के तहत तांदुला से पानी को फिल्टर कर शहरभर में सप्लाई किया जाना है. इसके तहत वर्तमान में पाइप लाइन का काम पूरा हो चुका है. टंकी एवं फिल्टर प्लांट के पास पाइप लाइन का काम अंतिम चरण में है. ठेकेदार की मानें, तो अगस्त के लास्ट तक यह कार्य पूरा हो जाएगा.


दूर होंगी दिक्कतें
वर्तमान में गर्मी के दिनों में टैंकर के माध्यम से पानी के सप्लाई की जाती है. अगर यह योजना जल्द पूरी हो जाती है तो शहर के लोगों को दिक्कतें नहीं होगी. पर्याप्त और शुद्ध पानी बालोद नगर के लोगों को मिल पाएगा. विकास चोपड़ा ने कहा कि इस योजना के साथ ही अन्य और महत्वपूर्ण योजनाएं हैं, जिसमें बालोद के साथ भेदभाव किया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details