बालोद:जिले के लोहारा नगर पंचायत अंतर्गत वार्ड क्रमांक-6 के नाली का विवाद गरमाता जा रहा है. नाली विवाद को लेकर वार्ड क्रमांक- 4 के निवासियों ने नगर पंचायत कार्यालय का घेराव कर दिया. वार्डवासी पिछले कुछ दिनों से नाली को जाम किए जाने को लेकर काफी नाराज हैं. साथ ही जिम्मेदार लोगों पर निष्क्रियता का आरोप लगा रहे हैं. मामले में CMO मनीष गायकवाड़ ,उपअभियंता राजेश पाथर और कांग्रेस नेता गोपी नारायण साहू वार्डवासियों की समस्या का समाधान निकालने के लिए SDM के पास पहुंचे हुए हैं.
लोहारा नगर के ओसवाल भवन के पास नाली जाम करने और नगर पंचायत के जिम्मेदार अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों द्वारा कोई स्थाई समाधान नहीं निकालने को लेकर ग्रामीण काफी नाराज हैं. ग्रामीण लगातार पानी की निकासी की मांग कर रहे हैं, लेकिन जिम्मेदार लोग किसी तरह का ध्यान नहीं दे रहे हैं.