बालोद: कोरोना वायरस के संक्रमण काल में शासन कोरोना मरीजों और संदिग्धों कोराहत देने की कोशिश कर रहा है. दल्ली राजहरा आइसोलेशन सेंटर में भर्ती मरीजों को प्रतिदिन संगीत के साथ ही व्यायाम भी कराया जा रहा है. जिला स्तर के अधिकारी इसकी मॉनिटरिंग भी कर रहे हैं. बता दें कि व्यायाम के माध्यम से उनको शारीरिक रूप से फिट रखने की कोशिश की जा रही है. वहीं संगीत के माध्यम से उन्हें मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए भी प्रेरित किया जा रहा है.
पढ़ें:5 आईएएस का तबादला, सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किए आदेश
बालोद कलेक्टर जनमेजय महोबे ने इसके लिए अधिकारियों को निर्देश दिए थे. डौंडी विकासखंड के दल्लीराजहरा के आइसोलेशन सेंटर में भर्ती मरीजों को हर दिन संगीत के साथ व्यायाम कराया जा रहा है. भर्ती मरीजों ने बताया कि प्रशासन की यह पहल अच्छी है. व्यायाम से हमारा शरीर और मन स्वस्थ रहता है. व्यायाम करने से मनोरंजन भी हो रहा है. इसके साथ ही अच्छे से समय भी व्यतीत हो रहा है. SDM ऋषिकेश तिवारी ने बताया कि प्रतिदिन अलग-अलग संगीत के साथ मरीजों को व्यायाम कराया जाता है. ताकि मरीज अवसाद की स्थिति से बचे रहे.