बालोद: प्रदेश की भूपेश बघेल सरकार के 2 साल के कामकाज का हिसाब देने संसदीय सचिव विकास उपाध्याय बालोद पहुंचे. उन्होंने सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी नीतियों को मीडिया के जरिए जनता के सामने रखा. उन्होंने कहा कि कोई भी सरकार आती है, तो जनता के हित में योजनाएं बनाती है. भूपेश बघेल सरकार ने कुछ ऐसी योजनाएं बनाई हैं, जो अंतिम व्यक्ति तक पहुंचने वाली योजना है. सरकार ने नरवा गरुवा घुरवा बाड़ी को प्राथमिकता पर रखते हुए कहा कि आज गोबर बेचकर लोग आत्मनिर्भर बन रहे हैं, ऐसी स्थिति बन गई है कि अब गोबर के लिए भी मारामारी शुरू हो चुकी है.
छत्तीसगढ़ प्रदेश में शराबबंदी के विषय को लेकर विकास उपाध्याय ने कहा कि इसे लेकर भी सरकार काम कर रही है. विधानसभा स्तर पर भी एक कमेटी बनाई गई है, जो शराबबंदी का अध्ययन कर रही है. उन्होंने कहा कि इसमें विपक्ष, धार्मिक और सामाजिक संगठन सहित विभिन्न लोगों को शामिल किया गया है.
चरस, अफीम, गांजे पर कार्रवाई
संसदीय सचिव ने कहा कि चरस, अफीम और गांजे पर जितनी बड़ी कार्रवाई अभी हो रही है, उतनी पिछले 15 साल में नहीं हुई है. यहां की सरकार ऐसे अवैध कामों को जड़ से उखाड़ फेंकने के लिए प्रतिबद्ध है.