छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बालोद के आत्मानंद अंग्रेजी स्कूल में शिक्षकों की मूल पदस्थापना के लिए आंदोलन - पालकों ने तालाबंदी की चेतावनी दी

बालोद में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय का संचालन शुरु हो गया है. इस स्कूल के शिक्षक मूल स्थापना के नाम पर हटाए जा रहे हैं. जिसके विरोध में पालकों ने रोष व्यक्त किया है. उन्होंने तालाबंदी की चेतावनी दी है.

balod atmanand english medium school
अभिभावकों का प्रदर्शन

By

Published : Feb 22, 2022, 8:30 PM IST

Updated : Feb 22, 2022, 9:12 PM IST

बालोद:बालोद शहर के आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में पढ़ाई शुरू हो चुका है लेकिन शिक्षकों की भारी कमी है. सभी पालक शिक्षकों की कमी दूर करने की मांग को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय पहुंचे. वहां पर जल्द से जल्द शिक्षकों की व्यवस्था बहाल करने की मांग की. एक तरफ शासन स्वामी आत्मानंद विद्यालय के नाम पर ताल ठोक रही है तो वहीं दूसरी ओर शिक्षकों की कमी से विद्यालय की पोल खुलती नजर आ रही है. जिसके कारण यहां पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. जल्द से जल्द शिक्षकों की नियुक्ति न होने पर पालकों ने विद्यालय में तालाबंदी करने की चेतावनी दी है.

शिक्षकों की मूल पदस्थापना के लिए आंदोलन

यह भी पढ़ें:कवर्धा के गुलालपुर में वन विभाग की टीम ने लकड़बग्घा का किया रेस्क्यू

अभिभावकों में बच्चों की पढ़ाई को लेकर चिंता
छात्राओं के पालक एवं पार्षद दीप्ति शर्मा ने बताया कि, वहां पर बच्चों की दर्ज संख्या 165 हैं. लेकिन शासन के आदेश के बाद उन्हें मूल स्थान पर भेज दिया जा रहा है. जिससे काफी दिक्कतों का सामना वहां पढ़ने वाले बच्चों को उठाना पड़ रहा है. प्रशासन को सभी विषयों पर शिक्षकों की नियुक्ति करनी चाहिए ताकि शासन की मंशा अनुरूप स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय का कुशल संचालन हो सके.

पदस्थापना के नाम पर हटाए जा रहे शिक्षक
विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, मूल पदस्थापना के नाम पर वहां से शिक्षकों को हटाया जा रहा है. लेकिन छात्र एवं छात्राएं अंग्रेजी माध्यमिक विद्यालय में अध्ययन करने के उद्देश्य से पहुंचे हुए हैं. उन उद्देश्यों की पूर्ति नहीं हो पा रही है. यदि मूल पदस्थापना के नाम पर शिक्षकों को हटाया जाता है तो वहां पर तैनाती भी करनी चाहिए. कुछ दिनों पहले वहां अध्ययन के लिए वैकेंसी भी निकाली गई थी. लेकिन अब तक वहां शिक्षकों की कमी पूरी नहीं हो पाई है.

Last Updated : Feb 22, 2022, 9:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details