परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में पहुंचे मोहन मंडावी बालोद:यहां पर सांसद ने कहा कि ये स्वर्णिम युग है परीक्षा को अब बोझ मानने का समय नहीं है. बल्कि बेहतरीन ढंग से परीक्षा ने शामिल होने का समय है. परीक्षा वो चर्चा कार्यक्रम में बालोद शहर के 6 विद्यालय के छात्र छात्राएं शामिल हुए. बच्चों ने यहां पर संगीतमय कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी दी. इसके साथ ही चित्रकला सहित विभिन्न आयोजन किए गए.
"अर्जुन की एकाग्रता से सीखना चाहिए": सांसद मोहन मंडावी ने कहा कि "यहां पर अर्जुन की एकाग्रता से हम सब को सीखना चाहिए. उन्होंने केवल एक लक्ष्य रखकर आगे बढ़े तब उन्हें सफलता जरूर हासिल हुई. सांसद मोहन मंडावी ने 'परीक्षा पे चर्चा' आयोजन के दौरान कहा कि हम अक्सर 'ध्यान' और एकाग्रता को ऋषि-मुनि से जोड़ते हैं। हम सभी को अपने दैनिक जीवन में इसकी आवश्यकता होती है। यह हमें इस समय मौजूद रहना और काम पर ध्यान केंद्रित करना सिखाता है।छात्रों को कभी-कभी महत्वपूर्ण निर्णय लेने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।
यह भी पढ़ें:BJP allegation on Naan scam : नान घोटाले पर बीजेपी का बड़ा आरोप, सीएम भूपेश को बताया षडयंत्रकारी
"आत्मविश्वास को महसूस करें छात्र":भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष कृष्णकांत पवार ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि "आज ये समय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आप सब के साथ हैं. हम उस जमाने के छात्र थे, जब कोई परीक्षा के बारे में बताने वाला नहीं था. पर अब स्वयं प्रधानमंत्री आप सब के साथ चर्चा करने जा रहे हैं. आप सभी अपना आत्मविश्वास मजबूत बनाएं.
कृष्णकांत पवार ने आगे कहा "माता-पिता कभी अपने बच्चों की ताकत और रुचियों को पहचानने में विफल हो जाते हैं. हमें यह समझना चाहिए कि हर बच्चे में कुछ ऐसा असाधारण होता है, जिसे माता-पिता और शिक्षक कई बार खोजने में विफल रहते हैं. आप सब अपने आत्मविश्वास से इसका परिचय दे सकते हैं. छात्रों को अपने दोस्तों के साथ कक्षा में जो कुछ भी सीखा है. उसे दोहराने की आदत विकसित करनी चाहिए. इससे उन्हें एक साथ ज्ञान को अवशोषित करने में मदद मिलेगी."
"2018 से हो रही है परीक्षा पे चर्चा":जिलाध्यक्ष कृष्णकांत पवार ने बताया कि "इस कार्यक्रम की शुरूआत 16 फरवरी 2018 में की गई थी. इस कार्यक्रम के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विद्यार्थियों, शिक्षकों और अभिभावकों से सीधा संवाद करते हैं. उन्होंने ही यह ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम शुरू कराया. 2018 से हर साल में पीएम मोदी इस कार्यक्रम में शामिल होते हैं. इस बार ‘परीक्षा पे चर्चा’ का आयोजन 27 जनवरी 2023 को किया जाएगा.