बालोद: जिले के आदिवासी विकासखंड डौंडी में आने वाले कुआंगोंदी धान खरीदी केंद्र में 2 जनवरी से धान खरीदी बंद है. रोजाना यहां किसान ये पूछने पहुंचते हैं कि उनका धान आखिर कब लिया जाएगा. सैकड़ों की संख्या में किसान अपने सवालों का जवाब मांगने पहुंचे, लेकिन प्रबंधन कुछ भी कह पाने में असमर्थ है.
किसानों ने बताया कि वे पर्चा लेकर रोजाना यहां पूछने आते हैं कि आखिर उनका धान कब लिया जाएगा. एक किसान ने तो यहां तक बताया कि 1 जनवरी को वह धान बेचने आया था. उसने अपने धान को खरीदी केंद्र परिसर में ही रख दिया है. इसके बाद से उसके धान में अंकुरण आ गए हैं, जिसकी वजह से किसान परेशान हैं.