छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बालोद : इस केंद्र में दो जनवरी से बंद है धान खरीदी, किसान हो रहे हैं परेशान

कुआंगोंदी धान खरीदी केंद्र में बीते 2 जनवरी से धान खरीदी बंद है, जिसकी वजह से किसान परेशान हैं.

balod dhan kharidi news
इस धान खरीदी केंद्र में 2 जनवरी से बंद है धान खरीदी

By

Published : Jan 13, 2020, 4:21 PM IST

Updated : Jan 13, 2020, 4:31 PM IST

बालोद: जिले के आदिवासी विकासखंड डौंडी में आने वाले कुआंगोंदी धान खरीदी केंद्र में 2 जनवरी से धान खरीदी बंद है. रोजाना यहां किसान ये पूछने पहुंचते हैं कि उनका धान आखिर कब लिया जाएगा. सैकड़ों की संख्या में किसान अपने सवालों का जवाब मांगने पहुंचे, लेकिन प्रबंधन कुछ भी कह पाने में असमर्थ है.

इस केंद्र में दो जनवरी से बंद है धान खरीदी

किसानों ने बताया कि वे पर्चा लेकर रोजाना यहां पूछने आते हैं कि आखिर उनका धान कब लिया जाएगा. एक किसान ने तो यहां तक बताया कि 1 जनवरी को वह धान बेचने आया था. उसने अपने धान को खरीदी केंद्र परिसर में ही रख दिया है. इसके बाद से उसके धान में अंकुरण आ गए हैं, जिसकी वजह से किसान परेशान हैं.

उसने कहा कि, 'एक तो सरकार ने देर से धान खरीदी की. ऊपर से 10 दिन से यहां खरीदी बंद है. शायद ही बचे हुए दिनों में हमारा पूरा धान खरीदा जाएगा.'

सहायक समिति प्रबंधक ने बताया कि, 'धान खरीदी केंद्र अंतर्गत 8 ग्राम पंचायत और 17 गांव के किसान धान बेचने यहां आते हैं. वहीं इस खरीदी केंद्र की क्षमता 7 हजार क्विंटल है, लेकिन यहां वर्तमान में 14 हजार धान स्टोर है. वहीं इस खरीदी केंद्र में 21 हजार क्विंटल धान की खरीदी हो चुकी है.

Last Updated : Jan 13, 2020, 4:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details