छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बालोद: धान का परिवहन नहीं होने से धनोरा में बंद हुई धान खरीदी - छत्तीसगढ़ में धान खरीदी

बालोद के धनोरा धान खरीदी केंद्र में परिवहन न हो पाने के कारण धान खरीदी बंद करनी पड़ रही है.धान खरीदी बंद होने से किसानों के काफी परेशानियों का फायदा उठाना पड़ रहा है.

Paddy purchasing closed
बंद हुई धान खरीदी

By

Published : Dec 29, 2020, 3:17 PM IST

बालोद:धनोरा उपार्जन केंद्र में परिवहन की व्यवस्था न होने के कारण धान खरीदी को बंद करना पड़ रहा है. जिसकी वजह से किसान काफी परेशान हैं, परिवहन न होने की स्थिति में सोसायटी भी खरीदी कर पाने में असक्षम है.

बालोद जिले के धनोरा धान खरीदी केंद्र में बफर लिमिट से दोगुना धान इस वक्त जमा है. ऐसे में धान का स्टॉक लगाना भी अब संभव नहीं है. प्रशासन और समिति धान के परिवहन के लिए लगातार प्रयास कर रही है, लेकिन अब तक परिवहन की व्यवस्था नहीं हो पाई है. धान खरीदी को अब बंद किया जा रहा है.

पढ़ें-कोरबा : 6 सूत्रीय मांगों को लेकर होने वाली हड़ताल से कर्मचारी पीछे हटे

अबतक 3510 क्विंटल धान का परिवहन

सेवा सहकारी समिति धनोरा के उपाध्यक्ष नरेश ठाकुर ने बताया कि अबतक 35 से 10 क्विंटल धान का परिवहन हुआ है, वह भी बेहद कम है. 1 दिसंबर से धान खरीदी शुरू हुई है और आज 28 दिन हो चुके हैं. धान की आवक लगातार बनी हुई है, लेकिन परिवहन न होने की स्थिति में यहां पर धान जाम हो रहा है, इस कारण खरीदी बंद करनी पड़ रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details