बालोद:धनोरा उपार्जन केंद्र में परिवहन की व्यवस्था न होने के कारण धान खरीदी को बंद करना पड़ रहा है. जिसकी वजह से किसान काफी परेशान हैं, परिवहन न होने की स्थिति में सोसायटी भी खरीदी कर पाने में असक्षम है.
बालोद जिले के धनोरा धान खरीदी केंद्र में बफर लिमिट से दोगुना धान इस वक्त जमा है. ऐसे में धान का स्टॉक लगाना भी अब संभव नहीं है. प्रशासन और समिति धान के परिवहन के लिए लगातार प्रयास कर रही है, लेकिन अब तक परिवहन की व्यवस्था नहीं हो पाई है. धान खरीदी को अब बंद किया जा रहा है.