छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सावधान! फेसबुक आईडी से हो रही ऑनलाइन ठगी, वीआईपी भी हो चुके हैं शिकार - आईडी हैक

बालोद में लॉकडाउन के बीच ऑनलाइन ठगी के लगातार मामले सामने आ रहे हैं. इस बार ठगों ने फेसबुक का सहारा लिया है. हैकर्स फेसबुक आईडी हैक करके प्रोफाइल में जुड़े लोगों से पैसे मांगते हैं. कई लोग इसका शिकार हो चुके हैं.

online thug
सोशल मीडिया बना ऑनलाइन ठगी का जरिया

By

Published : May 6, 2020, 8:18 PM IST

Updated : May 7, 2020, 12:39 PM IST

बालोद: लॉकडाउन में ऑनलाइन ठगी का एक सशक्त माध्यम फेसबुक बना हुआ है. जिसके कारण फेसबुक उपयोगकर्ता काफी परेशान हैं. पिछले 1 महीने से फेसबुक आईडी हैक करने के बाद उनसे परिचितों को मजबूरी बताकर पैसे मांगने का तरीका हैकरों ने अपनाया है और कुछ लोग इसके शिकार भी हो चुके हैं.

फेसबुक से हो रही ठगी

पुलिस विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अब तक तीन मामले ऐसे सामने आए हैं जिसमें से फेसबुक हैक होने के कारण उस व्यक्ति के खाते में पैसे डलवा दिए गए. इसमें हर वर्ग के लोग शिकार हो चुके हैं. जिले के प्रमुख जनप्रतिनिधियों से लेकर वीआईपी लोग भी इस ऑनलाइन हैकिंग के शिकार हो चुके हैं.

कई लोग हो चुके हैं शिकार

बता दें मोहित देशमुख नाम के युवक की आईडी हैक हुई. हैकर ने मोहित के दोस्त पप्पू देशमुख से बातकर अपने खाते में 1000 रुपए डालवा लिए. इसी तरह एक जवान मिलिंद ठाकुर का आईडी हैक हुआ. ये हैकर्स फेसबुक आईडी हैक करने के बाद ऑनलाइन दिख रहे लोगों से बात करते हैं और उनसे पैसे की मांग करते हैं. हालांकि बहुत से लोगों के पास ऐसे मैसज गए लेकिन सभी ने पैसे नहीं दिए. वहीं कुछ लोग इसका शिकार हो गए. और हैकर्स के अकाउंट में पैसे डाल दिए.

कई वीआईपी लोगों की आईडी हैक

इन हैकर्स ने कई बड़े लोगों को भी नहीं छोड़ा. जिले के आरएसएस के सह संचालक, राइस मिल एसोसिएसन के अध्यक्ष और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष के फेसबुक आईडी भी हैक हो चुकी है. पुलिस ने सभी से सावधानी बरतने की अपील की है.


Last Updated : May 7, 2020, 12:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details