बालोदः देशभर में कोरोना वायरस का कहर जारी है. जिससे बचने के लिए शासन ने 22 मार्च से लगातार लॉकडाउन की घोषणा की है. अभी वर्तमान में लॉकडाउन का चौथा चरण जारी है. ऐसे में लोग अपना समय बीताने के लिए कई तरह से प्रयास कर रहे हैं. वहीं लॉकडाउन के दौरान लोगों की परेशानी को देखते हुए नगर पालिका दल्ली राजहरा के युवकों द्वारा ऑनलाइन कंपटीशन शो चलाया जा रहा है.
इस शो में डांसिंग,पेंटिंग,सिंगिंग,शॉट वीडियो आदि शामिल हैं. जिसमें सभी उम्र के लोग हिस्सा ले रहे हैं और सैकड़ों लोग सोशल मीडिया के जरिए अपना हुनर दिखा रहे हैं. कुछ पेंटिंग जरिए लोग पेंटिंग के जरिए अपना दे रहे हैं, जिसमें कोरोना संक्रमण के वक्त डॉक्टर और पुलिस की ओर से किए गए बेहतर काम की तारीफ की गई है, वहीं शॉट वीडियो के माध्यम से लोग अपने गीत-संगीत के शौक को भी पूरा कर वीडियो शेयर कर रहे हैं.