बालोद: दल्ली राजहरा के मानपुर चौक स्थित गार्डर पुल पर पिछले 10 दिनों में लगातार तीन बड़ी दुर्घटनाएं हो चुकी है. रविवार शाम को दल्ली राजहरा से खरीदारी कर कारूटोला निवासी भाई बहन अपने गांव की ओर जा रहे थे. जहां मानपुर चौक स्थित पुल पर अज्ञात मेटाडोर से टकरा गए. 18 वर्षीय युवक ने अपनी बहन के सामने ही दम तोड़ दिया.
जानकारी के अनुसार मृतक नरेंद्र कुमार कारूटोला का रहना था. दोनों भाई बहन बाइक से दल्ली राजहरा साप्ताहिक बाजार करने के लिए गए हुए थे. वापस आते वक्त अज्ञात मेटाडोर से टकराकर गिर गए. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मेटाडोर भी दल्ली राजहरा से मानपुर चौक की तरफ ही जा रही थी. बाइक चालक नरेंद्र कुमार के सिर पर चोट लगने से उसकी मौके पर मौत हो गई. वहीं बहन घायल हो गई है.