छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बालोद में भीषण सड़क हादसा, एक की मौत, 4 लोग गंभीर रूप से घायल - accident in Balod

बालोद में दो बाइक के बीच हुए जबरदस्त टक्कर में एक की मौके पर ही मौत हो गई है. इस हादसे में 4 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गया है.

Concept image
कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Aug 24, 2020, 4:12 PM IST

बालोद:लोहारा थाना के अंबागढ़ चौकी मार्ग पर हुए सड़क हादसे में एक बाइक सवार की मौके पर मौत ही हो गई है. जबकि दो अलग-अलग बाइक पर बैठे हुए 4 लोग बुरी तरह घायल हो गए हैं. वहीं फिलहाल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आगे की जांच शुरू कर दी है.

इस भीषण हादसे में मानवता को शर्मसार करने वाला दृश्य भी सामने आया है. जानकारी के मुताबिक घटना के 10 मिनट बाद तक घायल सड़क पर ही पड़ा था, लेकिन किसी ने न तो संजीवनी को फोन किया और न तो किसी ने पुलिस को जानकारी दी. इतना ही नहीं हादसे के बाद कई लोग मोबाइल निकालकर वीडियो शूटिंग करने में लगे हुए थे. फिलहाल अभी घायलों और मृतक की पहचान नहीं हो पाई है.

पढ़ें:राजनांदगांव: तेज रफ्तार मेटाडोर ने दंपत्ति को रौंदा, पत्नी की मौत, पति गंभीर रूप से घायल

वहीं पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना की जांच कर रही है. लोगों के मुताबिक टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एक ही गाड़ी में घायल एक के ऊपर एक बेहोशी कि हालात में गिरे पड़े थे.

प्रदेश में रोज हो रहे हादसे

छत्तीसगढ़ में अनलॉक की प्रक्रिया के बाद से तेजी से हादसे बढ़े हैं. आए दिन लोग हादसों के शिकार हो रहे हैं. हाल के दिनों में कई दर्दनाक हादसे हुए हैं.

छत्तीसगढ़ में पिछले 1 महीने में हुए सड़क हादसे

  • 21 अगस्त को राजनांदगांव में तेज रफ्तार मेटाडोर ने दंपति को रौंदा, पत्नी की मौत, पति गंभीर रूप से घायल.
  • 19 अगस्त को रायपुर में साइकिल चला रही महिला को टैक्सी ने मारी टक्कर, महिला गंभीर रूप से घायल.
  • 18 अगस्त को सूरजपुर में कार और बाइक में टक्कर, SECL के एक कर्मचारी की मौत.
  • 17 अगस्त को कोरिया में एक साथ हुए तीन सड़क हादसे, कई लोग घायल.
  • 15 अगस्त को रायपुर में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में पिता की मौत, 13 साल का बेटा घायल.
  • 13 अगस्त को कोंडागांव के केशकाल के NH-30 पर दो गाड़ियों के बीच टक्कर, हादसे में तीन युवकों की मौत.
  • 12 अगस्त को कोरबा में सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत.
  • 12 अगस्त तखतपुर में ट्रक की चपेट में आकर बाइक सवार महिला की मौत.
  • 11 अगस्त को सूरजपुर में सड़क हादसा, बाइक सवार की मौत.
  • 10 अगस्त को रायपुर में एक ट्रक ने सफाई कर्मचारी को मारी टक्कर, हादसे में सफाईकर्मी की मौत.
  • 10 अगस्त बिलासपुर में बस की चपेट में आने से एक बाइक सवार युवक की मौत.
  • 9 अगस्त को महासमुंद के NH-53 पर खड़े एक ट्रक से एक वाहन की टक्कर, हादसे में 4 लोगों की मौत, 5 लोग गंभीर रूप से घायल.
  • 7 अगस्त को धमतरी में मजदूरों से भरी एक बस संबलपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में 2 लोगों गंभीर रूप से घायल.

भारत में सड़क दुर्घटना के आंकड़े

  • हर साल सड़क दुर्घटना में 3% का इजाफा हो रहा है.
  • सड़क हादसे के शिकार होने वाले 78% लोग 20 से 40 साल की उम्र के होते हैं.
  • हर साल 5 लाख लोग सड़क हादसे के शिकार हो रहे हैं.
  • हर साल सड़क हादसे से करीब 1 लाख 10 हजार लोगों की मौत होती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details