बालोद: छत्तीसगढ़ प्रभारी ओम माथुर ने कार्यकर्ताओं को सफलता के मंत्र दिए.Om Mathur recharges BJP workers in Balod उन्होंने कहा कि "जनसंपर्क, जनसंग्रह, जनसंस्कार, जन नियोजन को जीवन में उतार लें, तो हर कार्य संभव है. धैर्य और साहस के साथ हमें आगे बढ़ना है. मेरे सामने जो टीम बैठी है, उसे आगामी चुनाव में सबसे आगे रखना है. अगर मैं युद्ध की भाषा में बोलूं, तो जो युद्ध में सबसे सामने रहते हैं, उन्हें हलाल दस्ता कहते हैं. उसे पता नहीं होता कि वार कहां से होगा. फिर भी वो तैयार रहता है. आप सब वही हलाल दस्ता हैं. हम कहते हैं मोदी को ये करना चाहिए, शाह जी को ये करना चाहिए, पर हमें स्वयं को देखने की आवश्यकता है."
भाजपा ने समस्याओं की पीएचडी की है:छत्तीसगढ़ प्रभारी ओम माथुर ने कहा कि ''मैं सबका प्रभारी हूं. केवल मंडल या जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी नहीं है. कार्यों को संपादित करना मन की इच्छाशक्ति होनी चाहिए. समस्याओं की पीएचडी किसी ने की है, तो भाजपा ने की है. 70 साल विपक्ष में रहे. अब सत्ताधारी केंद्र सरकार के हम कार्यकर्ता हैं. मैं राजस्थान का रहने वाला हूं. भाजपा में कोई पद है तो वो कार्यकर्ता नाम का पद है. पार्टी को यहां तक लाने वाले कार्यकर्ता हैं.