बालोद :छत्तीसगढ़ में इनकम टैक्स की रेड को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता कई जगहों पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी के तहत बालोद नगर में NSUI कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया.
IT रेड के खिलाफ सड़क पर उतरी NSUI, केंद्र पर लगाए गंभीर आरोप - एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं
छत्तीसगढ़ में हो रही आईटी की रेड के खिलाफ NSUI के कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
IT रेड के खिलाफ सड़क पर उतरा NSUI
प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ता और छात्र संगठन ने कहा कि, 'केंद्र सरकार राजनीतिक दुर्भावना के कारण इनकम टैक्स की रेड बढ़ाकर सरकार के कामकाज को प्रभावित करने की कोशिश कर रही है'.
छात्र संगठन और युवा कांग्रेस ने कांग्रेस भवन से नारेबाजी करते हुए पुतला दहन करने की कोशिश की. वहीं मौके पर पुलिस भी मौजूद रही. जहां पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच पुतला दहन को लेकर झूमाझटकी हुई.