बालोद:बालोद जिले के गुरुर थाना के कंवर चौकी के पास एक एनआरआई ड्राइवर का पैसा बैंक से कोई और ले भागा. दरअसल, कैश काउंटर पर उसने अपना पासबुक और विड्रॉल जमा तो कराया. लेकिन पैसा लेते समय उसका ध्यान भटका और कोई और पैसा लेकर भाग गया. जिसके बाद उसने थाना गुरुर को मामले की सूचना दी. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने 13 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम उमेश कुमार साहू (32) बताया जा रहा है. वह ग्राम अरमरी खुर्द का निवासी है.fraud case in balod
कैसे हुई घटना:इस विषय में पुलिस अधिक्षक हरीश राठौर ने बताया कि " बालोद के ग्राम पलारी के कैसियर दुष्यंत कुमार साहू ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी वह अपने बैंकिंग काम में लगा हुआ था. उसी दौरान कृषक सुरेश कुमार कुर्रे, जो कि वर्तमान ग्राम बेल्हारी का निवासी है...उसने जोर से आवाज देकर कहा कि उसका विड्रोल फॉर्म काफी देर से जमा है और उसको पैसा नहीं मिला है."
70 हजार रुपए रख चुका था कैशियर :तब कैसियर ने जानकारी दी कि उसकी राशि को वह कुछ मिनट पहले ही काउंटर में रख चुका है. हालांकि सुरेश कुमार कुर्रे ने बताया कि उसे 70 हजार रुपए नहीं मिले. जिसके बाद सीसीटीवी की रिकॉर्डिंग को देखा गया. जिसके बात पता चला कि उसके पैसे को कोई और ले गया है. मामले की जानकारी थाना को दी गई. जिसके बाद जांच शुरू की गई.