बालोद:जल संसाधन विभाग का कहना है कि धान की फसलों में 5 गुना ज्यादा पानी लगता है. वर्तमान में जलाशय की स्थिति को देखते रवि फसल के लिए पानी नहीं देंगे. वहीं कृषि विभाग का कहना है कि इस बार किसानों को हम दलहन-तिलहन की फसल के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं. बालोद ब्लॉक के कुछ क्षेत्रों में लोग अपने बोर के पानी से खेती करने की तैयारी में हैं.
कर रहे हतोत्साहित
बालोद कृषि विभाग उपसंचालक अनिल पांडे ने बताया कि ''इस साल धान की फसल लेने के लिए किसी को प्रोत्साहित नहीं किया गया है, बल्कि हम हतोत्साहित कर रहे हैं. दलहन-तिलहन की फसल किसान लें, इसके लिए कृषि विभाग के अधिकारी-कर्मचारी काम कर रहे हैं. फिर भी कुछ जगहों पर लोग स्वयं के पानी से खेती कर रहे हैं.''
जानिए बालोद में जलाशयों की स्थिति
- 50 प्रतिशत तांदुला जलाशय
- 68 प्रतिशत खरखरा जलाशय
- 46 प्रतिशत गोंदली जलाशय
- 98 प्रतिशत मटीयामोती जलाशय