बालोद:वन विभाग के काष्ठागार कार्यालय में मुख्य मार्ग से लेकर कार्यालय जाने और परिसर तक 22 लाख रुपए की लागत से सीसी सड़क का निर्माण कराया जा रहा है. यहां सड़क निर्माण के दौरान नियमों का पालन नहीं हो रहा है. सड़क निर्माण के लिए लाल मुरुम डाला जाना है जबकि यहां भूरा मुरम डाला जा रहा है.
बालोद: नियमों को ताक पर रख कर रहे सड़क का निर्माण - सड़क निर्माण में लापरवाही
बालोद में सड़क निर्माण के दौरान नियमों का पालन नहीं हो रहा है. सड़क निर्माण के लिए लाल मुरुम डाला जाना है जबकि यहां भूरा मुरम डाला जा रहा है.
मुख्य मार्ग से काष्ठागार कार्यालय और वन मंडल अधिकारी कार्यालय के परिक्षेत्र में सीमेंटीकरण कराया जाना है. इसके लिए लगभग 22 लाख रुपए का टेंडर पास किया गया है, लेकिन टेंडर के मुताबिक नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है. टेंडर के मुताबिक सीमेंटीकरण करने से पहले लाल मुरुम डाला जाना है, लेकिन यहां भूरा मुरुम डाला जा रहा है. इससे मार्ग की मजबूती में कमी आएगी. निर्माण काम में हो रही लापरवाही के बावजूद भी जिम्मेदार अधिकारी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं.
उच्च अधिकारियों से की जाएगी चर्चा
लाल मुरम डालने से मजबूती अलग आती है. लाल मिट्टी सीमेंट को बांधकर रखती है. वहीं भूरी मिट्टी की मजबूती कम रहती है. इस मामले में जब जिम्मेदार अधिकारी ने कहा कि इस बारे में विभाग की उच्च अधिकारियों से चर्चा की जाएगी. साथ ही उन्होंने निर्माण कार्य की जानकारी भी दी है.