बालोद : मां गंगा मैया मंदिर की आस्था पूरे देश में प्रसिद्ध है. विदेश में भी मां गंगा मैया के भक्त हैं. नवरात्रि के समय इस मंदिर में विदेशी भक्तों को भी देखा जाता है. मंदिर ट्रस्ट के पालक सिंह ठाकुर ने बताया कि '' चैत्र नवरात्रि में इस वर्ष 801 आस्था के दीप प्रज्वलित किए जाएंगे. जिसकी तैयारियां लगभग पूर्ण हो चुकी है. 22 मार्च को दोपहर 2 बजे पूजा अर्चना के साथ आस्था के दीप प्रज्वलित किए जाएंगे. एक साथ यह द्वीप प्रज्वलित किए जाते हैं. माता के गर्भ गृह से लेकर एक अलग दीप स्थान बनाया गया है. जहां पर कांच के माध्यम से दीप दर्शन की व्यवस्था भी गंगा मैया के माध्यम से की जा रही है.''
गंगा मैया मंदिर की खास सेवा के बारे में जानिए :मां गंगा मैया मंदिर में पूरी सब्जी की सेवा काफी फेमस है. यहां पर रोजाना हजारों लोग पूड़ी सब्जी सेवा का लाभ लेते हैं. आपको बता दें कि शुरुआत के दिनों में पूड़ी सब्जी की सेवा मात्र 2 रुपए से शुरू की गई थी. उसके बाद से लोगों का रुझान इसके प्रति बढ़ा. अब महंगाई बढ़ने के साथ इस मंदिर में पूड़ी सब्जी की कीमत 10 रुपए कर दी गई है. खास बात ये है कि मंदिर में बनने वाली पूड़ी सब्जी का स्वाद आज भी वैसा ही है जैसा पहले था.