बालोद: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नंदकुमार बघेल अपने बयानों की वजह से विवादों में घिरे रहते हैं. नंदकुमार बघेल ने कहा कि है कि मंदिरों का राष्ट्रीयकरण होना चाहिए. बघेल ने फिर विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण नहीं होना चाहिए.
नंदकुमार बघेल बालोद के बौद्ध भवन में लोगों के साथ प्रार्थना सभा में शामिल हुए. उन्होंने कहा कि बौद्ध धर्म मतलब बुद्धि से काम लेना.