बालोद:जिले से होकर गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 930 में ग्राम जगतरा के पास भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. (nagar sainik died in road accident in Balod ) बीती रात हुई इस घटना में मौके पर ही एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. दो घायलों को जिला चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार के बाद मेकाहार रेफर किया गया. जहां रास्ते में दोनों की मौत हो गई. तीनों मृतक नगर सैनिक है. जो गुंडरदेही ब्लॉक के आसपास के गांव के निवासी हैं. ड्यूटी जाने के दौरान अज्ञात माजदा वाहन ने उन्हें ठोकर मार दी.
तीनों नगर सैनिक में पदस्थ
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार तीनों व्यक्ति नगर सैनिक में पदस्थ थे. शुरुआती जांच में उनकी शिनाख्त नहीं हो पाई थी. लेकिन कुछ देर बाद पता चला कि तीनों नगर सैनिक में पदस्थ है. नगर सैनिक का कैंप ग्राम जमरूवा में बना हुआ है. इसके ठीक 2 किलोमीटर पहले ग्राम जगतरा में ये हादसा हुआ.