बालोद: जिले में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. बालोद के डौंडी लोहारा थाना क्षेत्र के ग्राम कुसमी में नग्न अवस्था में एक शिक्षिका की लाश मिली है, जिसके हाथ और पैर में रस्सी बंधी हुई मिली है. इस केस में बलात्कार के बाद हत्या की आशंका जताई जा रही है. घटना की जानकारी के बाद आसपास दहशत का माहौल है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई है. घटनास्थल पर दुर्ग से सीन ऑफ क्राइम की टीम भी पहुंची हुई है. मृतक शिक्षिका महिला बाल विकास एवं समाज कल्याण मंत्री अनिला भेड़िया की रिश्तेदार बताई जा रही है.
मासूम से रेप के बाद हत्या: आरोपी की मां ने भी दिया था अपराध में साथ, गिरफ्तार
बालोद में हुई इस सनसनीखेज घटना की जानकारी मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह मीणा, डौंडीलोहारा थाना प्रभारी और पूरी टीम मौके पर पहुंची. दुर्ग से भी टीम जांच के लिए पहुंची हुई है. घटना की बारीकी से जांच की जा रही है. मामले की गंभीरता को देखते हुए पल-पल की मॉनिटरिंग की जा रही है. एएसपी डीआर पोर्ते, सीएसपी अलीम खान, अजाक थाना प्रभारी पद्मा जगत, डौंडीलोहारा थाना प्रभारी मनीष शर्मा, देवरी थाना प्रभारी नवीन बोरकर, डौंडीलोहारा और देवरी थाना स्टाफ मौके पर मौजूद है.