छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बालोद : आरा मिल के चौकीदार की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

आरा मिल मालिक जब सुबह मिल पहुंचा, तो उसने पहरेदार की लाश जमीन पर पड़ी देखी.

पहरेदार की हत्या

By

Published : Oct 2, 2019, 5:17 PM IST

Updated : Oct 2, 2019, 6:21 PM IST

बालोद : झलमला गांव की आरा मिल में रात को पहरेदारी कर रहे चौकीदार की हत्या कर दी गई. घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल है. मिल के मालिक का कहना है कि मृतक चौकीदार के पास से करीब 25,000 रुपए भी गायब हैं. अंदाजा लगाया जा रहा है कि कोई चोरी के इरादे से मिल में घुसा होगा, चौकीदार ने उन्हें रोकने की कोशिश की होगी, इस दौरान बदमाश ने चौकीदार पर हमला कर हत्या कर दी गई होगी.

आरा मिल के चौकीदार की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

मृतक का नाम कृष्णा ठाकुर था, जो ग्राम उमरादाह का निवासी था. पुलिस मौके पर पहुंची और अपराध दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

सुबह मालिक ने देखी लाश

चौकीदार रोज रात में अकेले ही पहरेदारी करता था. जब मालिक चंदू पटेल सुबह अपने मिल पहुंचा तो उसने चौकीदार की लाश देखी. जिसके बाद उसने स्थानीय लोगों और पुलिस को घटना की जानकारी दी.

पढ़ें :SPECIAL : प्लास्टिक का उपयोग कम हो इसीलिए इस महिला ने खोल दिया 'बर्तन बैंक'

ASP ने मामले में कहा...

ASP ने बताया कि सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है. जल्द ही अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा.

Last Updated : Oct 2, 2019, 6:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details