छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सड़कों पर यमदूत बनकर निकले पालिका कर्मचारी, लोगों को दिया संदेश

बालोद में नगर पालिका के कर्मचारी यमदूत और कोरोना का रूप धारण करके सड़कों पर निकले और लोगों को समझाया.

municipality-employees-gave-corona-prevention-messages-in-balod
कोरोना संक्रमण रोकथाम के लिए संदेश

By

Published : Apr 18, 2020, 12:39 PM IST

Updated : Apr 18, 2020, 2:04 PM IST

कोरोना संक्रमण रोकथाम के लिए संदेश

बालोदः शहर की सुनसान सड़कों पर शनिवार को कुछ यमदूत एंबुलेंस और स्वर्ग रथ लेकर घूमते नजर आए. इन यमदूतों ने बेवजह घूमने वाले लोगों को समझाइश दी. बता दें कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए देशभर में लॉकडाउन किया गया है, बावजूद इसके कई लोग इसका उल्लंघन कर सड़कों पर घूमते नजर आते हैं, जिन्हें समझाने के लिए नगर निगम के कर्मचारियों ने यमदूत और कोरोना का वेश धारण किया और उन्हें ऐसा नहीं करने के लिए समझाया.

पालिका की टीम ने कहा कि अपने घर में रहें और सुरक्षित रहें. उन्होंने बताया कि यदि वे लॉकडाउन की अनदेखी करेंगे, तो उन्हें एंबुलेंस या स्वर्ग रथ पर जाना पड़ सकता है.

लोगों को जागरूक करने चलाया जा रहा है अभियान

नगर पालिका अध्यक्ष विकास चोपड़ा ने बताया कि नए-नए प्रयासों से लोगों को जागरूक किया जा रहा है. वहीं नियम तोड़ने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने उम्मीद जताई है कि लोग इन प्रयासों से समझेंगे और शासन की ओर से निर्धारित गाइडलाइन का पालन करेंगे.

Last Updated : Apr 18, 2020, 2:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details