छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बालोद: कचरे के साथ, मटन, मुर्गा, मछली के वेस्ट मटेरियल का हो रहा संग्रहण - Mutton and cock in Balod

बालोद नगर पालिका के मटन, मुर्गा, अंडा, मछली, व्यापारी दिनभर निकलने वाले वेस्ट को इकठ्ठा कर रहे हैं. रात को कचरा संग्रहण कर रहे हैं. नगर पालिका की गाड़ी आने पर वेस्ट मटेरियल को दे रहे हैं. नगर को स्वच्छ रखने में सहयोग कर रहे हैं.

municipality-collecting-west-material-of-mutton-and-cock-in-balod
मछली के वेस्ट मटेरियल का हो रहा संग्रहण

By

Published : Jan 3, 2021, 12:09 AM IST

बालोद: शहर में कचरे के साथ मटन, मुर्गा और मछली का वेस्ट मटेरियल एक चुनौती बन गई थी. नगर पालिका ने अब मटन, मुर्गा और मछली के वेस्ट मटेरियल का संग्रहण करने का फैलसा लिया है. बैठक में सहमति के बाद व्यापारी सहयोग कर रहे हैं. इससे शहर स्वच्छ रहेगा. रात को व्यापारी कचरा संग्रहण कर वाहन में दे रहे हैं. नगर को स्वच्छ रखने में सहयोग कर रहे हैं.

मछली के वेस्ट मटेरियल का होगा संग्रहण

पढ़ें: पूनम की कलम में बसता है बस्तर का सौंदर्य और दर्द
नगर पालिका अध्यक्ष विकास चोपड़ा ने बताया कि पिछले दिनों सभी व्यापारियों की बैठक ली गई थी. सभी व्यापारियों ने कचरा को लेकर आपत्ति जताई थी. व्यापारियों ने कहा कि जहग नहीं होने के कारण इधर उधर फेक रहे हैं. इससे शहर में बदबू फैल रही है. कचरों में मक्खियां और कुत्ते भी जमा हो रहे थे. बैटक में कचरे को नगर पालिका की गाड़ी को देने की सहमति बनी.

कचरों का संग्रहण

पढ़ें: SPECIAL: छात्रों को प्रोफेशनल कोर्स में एडमिशन और काउंसलिंग में हो रही परेशानी

होटल व्यवसायियों की भी होगी बैठक
नगर पालिका अध्यक्ष ने बताया कि जल्द ही सभी होटलों से निकलने वाले वेस्ट के संग्रहण को लेकर बैठक की जाएगी. होटल व्यवसायियों के साथ बैठक कर समय निर्धारण किया जाएगा. इसके लिए अलग वाहन की व्यवस्था की जाएगी. नालियों में होटलों का वेस्ट जाता है. उससे भी निजात मिल पाएगी.

मटन, मुर्गा के वेस्ट मटेरियल का हो रहा संग्रहण

ABOUT THE AUTHOR

...view details