छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

'ये विधायक-मंत्री आपके नहीं, पार्टी विशेष के हैं' - chhattisgarh news

पूर्व सांसद सोहन पोटाई ने विधायकों और मंत्रियों पर तंज कसते हुए बयान दिया है.

पूर्व सांसद सोहन पोटाई

By

Published : Oct 1, 2019, 7:27 PM IST

Updated : Oct 1, 2019, 7:46 PM IST

बालोद :कांकेर के पूर्व सांसद सोहन पोटाई ने इस बार आदिवासियों के मुद्दे पर विधायकों मंत्रियों पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि 'अगर आप ये सोचे कि ये विधायक, मंत्री आपके हैं तो ऐसा नहीं है. वह किसी पार्टी विशेष के हैं और उन्हीं के हिसाब से ही काम करेंगे. अगर वह समाज के होते तो आदिवासी आंदोलन में शामिल होते'.

'ये विधायक-मंत्री आपके नहीं, पार्टी विशेष के हैं'

बातचीत में उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि, 'पड़ोस के घर में बच्चे होने पर तो पटाखा फोड़ना आसान है, पटाखे तब फोड़ो जब खुद बच्चे पैदा करो. इसका तात्पर्य यह था कि विपक्ष में रहते हुए तो सभी आवाज उठाते हैं, लेकिन सभी पार्टी के लिए काम कर रहे हैं.'

मंत्री और विधायक पार्टी विशेष के
पूर्व सांसद सोहन पोटाई आदिवासियों के आंदोलन में शामिल होने के लिए पहुंचे थे, जहां उन्होंने समाज के मंत्री और विधायकों के समाज को लेकर असहयोग की भावना पर यह बयान दिया. उन्होंने कहा कि 'यदि विधायक, मंत्री विपक्ष में होते तो समाज के सभी आंदोलन में शामिल होते पर आज ये पार्टी विशेष के हैं'.

पोटाई प्रदर्शन में शामिल होने आए
बता दें कि आदिवासियों के मुद्दे पर सदैव मुखर रहने वाले सांसद सोहन पोटाई आदिवासियों के मुद्दे पर धरना प्रदर्शन और चक्का जाम में शामिल होने के लिए बालोद आए थे. इस दौरान उन्होंने सांसद और विधायकों को आड़े हाथों लेते हुए खरी-खोटी सुनाई.

Last Updated : Oct 1, 2019, 7:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details