छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

किसानों के मुद्दे पर भाजपा का धरना, सांसद मोहन मंडावी ने कहा भूपेश नहीं ठगेश सरकार

सांसद मोहन मंडावी ने किसानों के मुद्दों को लेकर भूपेश बघेल सरकार को ठगेस बघेल सरकार का नाम दिया है. उन्होंने कहा कि गंगाजल लेकर यहां पर सरकारों ने झूठी कसम खाई है और किसानों को ठगने का काम कर रही है.

Farmer issue
हल्ला बोल

By

Published : Oct 7, 2020, 10:58 PM IST

बालोद : जिला मुख्यालय में भारतीय जनता पार्टी ने किसानों के मुद्दे को लेकर एक दिवसीय धरना दिया. भाजपा कार्यकर्ताओं ने बघेल सरकार पर ठगी करने का आरोप लगाया है. कांकेर लोकसभा क्षेत्र के सांसद ने छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार को 'ठगेस बघेल' सरकार का नाम दिया है. उन्होंने कहा कि, 'गंगाजल लेकर यहां पर सरकारों ने झूठी कसम खाई है और किसानों को ठगने का काम कर रही है. वहीं जब केंद्र की भाजपा सरकार किसान हित में कुछ भी लाना चाह रही है तो यहां पर कांग्रेस की ओर से इसका विरोध किया जा रहा है'.

किसानों के मुद्दे पर भाजपा का धरना

मोहन मंडावी ने कहा कि, 'भाजपा की केंद्र सरकार की ओर से किसानों के हित में लाए गए कृषि कानून को बदनाम करने के लिए कांग्रेस शासित राज्यों के माध्यम से इसका विरोध किया जा रहा है. किसानों में भ्रम पैदा कराया जा रहा है. यहां एक देश एक भाव लागू किया जाना है लेकिन यहां तो सरकार को बदनाम करने की साजिश कांग्रेस की ओर से रची जा रही है'.

भाजपा का हल्ला बोल

पढ़ें :EXCLUSIVE: जोगी जाति मामले के याचिकाकर्ता संतकुमार नेताम से ETV भारत की सीधी बात

राज्य सरकार वादा पूरा करे

उन्होंने यह भी कहा कि, 'प्रदेश की भूपेश बघेल सरकार ने एक साथ बोनस देने का वादा किया था, लेकिन सब्जी भाजी की तरह थोड़ी-थोड़ी मात्रा में दिया जा रहा है. किसान इसका सही उपयोग भी नहीं कर पा रहे हैं'. उन्होंने हमला बोलते हुए कहा कि, 'बहन-बेटियों के साथ उत्तर प्रदेश हाथरस जैसी घटना होती है तो हाहाकार मच जाता है. वहीं जब छत्तीसगढ़ में इस तरह की घटना हुई है तो यह लोग चुप हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार को अपना वादा निभाना चाहिए जो वादा उन्होंने किया था. अतिथि शिक्षकों को परमानेंट करने का और यहां संविदा कर्मियों को नियमित करने का उन वादों को सरकार नहीं निभा पा रही है'.

भाजपा का हल्ला बोल

ABOUT THE AUTHOR

...view details