छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

भाजपा ने 15 साल तक सिर्फ लुटेरों को बढ़ावा दिया: मोहन मरकाम - भाजपा

बालोद पहुंचे कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान मोहन मरकाम ने कहा कि छत्तीसगढ़ में बीजेपी सरकार 15 वर्षों तक सिर्फ लुटेरों को आगे बढ़ाया है. प्रदेश की जनता का बीजेपी ने कोई विकास नहीं किया है.

भाजपा पर जमकर बरसे मोहन मरकाम

By

Published : Jul 25, 2019, 11:02 AM IST

बालोद:छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया के मिलने उनके गृहग्राम पहुंचे थे. जहां मीडिया से बात करते हुए मरकाम बीजेपी पर जमकर बरसे. मरकाम ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि 15 वर्षों में रमन सरकार के दौरान सिर्फ लुटेरों को आगे बढ़ाने का काम किया गया है. मरकाम ने इशारों-इशारों में रमन सिंह पर भी निशाना साधा. मरकाम ने कहा कि रमन सरकार कभी सांसद पुत्र, तो कभी किसी और को बढ़ाया, लेकिन जनता के लिए कुछ नहीं किया.

भाजपा ने लुटेरों को दिया बढ़ावा

मोहन मरकाम ने कहा आज छत्तीसगढ़ में चीटफंड, अवैध खनन जैसे संवेदनशील मुद्दे भाजपा सरकार के दौरान लूट की खुली छूट देने का कारण ही सामने आ रहे हैं. जिसके में तत्कालीन सरकार के कई मंत्री नेता शामिल हैं.

'जो गलत नहीं किया उसे घबराने की जरुरत नहीं'
मरकाम ने कहा कि जो गलत हैं, उन्हें घबराना चाहिए, जिन्होंने गलती नहीं की है, उन्हें जांच से घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है. उन्होंने कहा कि अगर कोई गलत पाया जाता है, तो इस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. वहीं निर्दोष लोगों को ये सरकार किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं आने देगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details